प्रवाती परिदा (Pravati Parida) भारतीय जनता पार्टी (BJP) की विधायक हैं. मोहन माझी ओडिशा के चौथी बार मुख्यमंत्री बने और उनके साथ प्रवाती परिदा डिप्टी सीएम पद की 12 जून को शपथ लेंगी.
बीजेपी ने 4 जून 2024 को 147 सदस्यीय ओडिशा विधानसभा में 78 सीटें जीतकर बहुमत हासिल किया और राज्य की 21 लोकसभा सीटों में से 20 पर जीत मिली. वह ओडिशा की पहली महिला उपमुख्यमंत्री बनेंगी.
ओडिशा का अगला मुख्यमंत्री बीजेपी ने चुन लिया है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में ओडिशा बीजेपी के विधायकों ने सर्वसम्मति से मोहन माझी को विधायक दल का नेता चुना. सीएम मोहन माझी के अलावा दो डिप्टी सीएम भी बनाए गए हैं. रक्षा मंत्री ने बताया कि सभी विधायकों ने इस फैसले का स्वागत किया है.