scorecardresearch
 
Advertisement

प्रीतम

प्रीतम

प्रीतम

Music Composer

प्रीतम

प्रीतम (Pritam) का पूरा नाम प्रीतम चक्रवर्ती (Pritam Chakraborty) है.  वह एक संगीतकार, वादक, गिटारवादक और गायक हैं. प्रीतम ने अपनी फिल्म लाइफ इन ए... मेट्रो (Life in A Metro) के दौरान जेम्स, सुहैल, सोहम और एरिक के साथ बैंड मेट्रो की शुरुआत की, जिसके बाद वो मेन स्ट्रीम म्यूजिक कंपोजर बन गए (Pritam, Music Composer).

प्रीतम का जन्म 4 जून 1971 को कोलकाता (Kolkata) में हुआ था (Pritam Age). वह एक बंगाली ब्राह्मण परिवार से ताल्लुक रखते हैं. उनकी मां अनुराधा चक्रवर्ती और पिता प्रबोध चक्रवर्ती हैं. उन्होंने अपने पिता से संगीत में अपना प्रारंभिक प्रशिक्षण लिया (Pritam Family). 

उनका स्कूली शिक्षा सेंट जेम्स स्कूल से हुई और प्रेसीडेंसी कॉलेज से भूविज्ञान में स्नातक की डिग्री प्राप्त की. प्रीतम एफटीआईआई, पुणे में शामिल हुए जहां उन्होंने 1994 में साउंड रिकॉर्डिंग और इंजीनियरिंग में काम किया (Pritam Education).

प्रीतम ने अपने प्रेसीडेंसी बैचमेट्स के साथ "जोतुगरिहर पाखी" नाम से एक बैंड का गठन किया, जिसके लिए वे गिटार बजाते थे (Pritam Band).

प्रीतम को  लव आज कल (2009), बर्फी! (2012), ऐ दिल है मुश्किल (2016) के लिए सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशक के लिए IIFA  और फिल्मफेयर अवार्ड मिला. साथ ही, जग्गा जासूस (2017), कलंक (2019), लूडो (2020) के लिए उन्हें फिल्मफेयर अवार्ड से नवाजा गया है (Pritam Awards).

और पढ़ें
Follow प्रीतम on:

प्रीतम न्यूज़

Advertisement
Advertisement