scorecardresearch
 
Advertisement

पृथ्वी मिसाइल

पृथ्वी मिसाइल

पृथ्वी मिसाइल

पृथ्वी मिसाइल

पृथ्वी (Prithvi Missile) एकीकृत निर्देशित मिसाइल विकास कार्यक्रम (IGMDP) के तहत भारत के रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) द्वारा विकसित एक सामरिक सतह से सतह पर कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल (SRBM) है. इसे भारत के सामरिक बल कमान द्वारा तैनात किया जाता है. 

भारत सरकार ने व्यापक रेंज की बैलिस्टिक मिसाइलों के विकास और उत्पादन के लिए 1983 में एकीकृत निर्देशित मिसाइल विकास कार्यक्रम शुरू किया था ( Integrated Guided Missile Development Program). पृथ्वी इस कार्यक्रम के तहत विकसित होने वाली पहली मिसाइल थी. DRDO ने प्रोजेक्ट डेविल के तहत इसका निर्माण किया. इसके वेरिएंट या तो तरल या तरल और ठोस ईंधन दोनों का उपयोग करते हैं. एक युद्धक्षेत्र मिसाइल के रूप में विकसित, यह एक सामरिक परमाणु हथियार है जो परमाणु आयुध ले जा सकता है.

पृथ्वी मिसाइल परियोजना में भारतीय सेना, भारतीय वायु सेना और भारतीय नौसेना द्वारा उपयोग के लिए तीन अलग-अलग किस्में विकसित करने की योजना थी (Three Variants for Use by the Indian Army, Indian Air Force and Indian Navy). 

पृथ्वी I एक सिंगल-स्टेज तरल-ईंधन वाली सतह से सतह पर मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल है, जिसकी मारक क्षमता 150 किमी है (Prithvi I Range). इसकी 1,000 किलोग्राम की अधिकतम वारहेड माउंटिंग क्षमता है. इसकी सटीकता 10-50 मीटर है और इसे ट्रांसपोर्टर इरेक्टर लॉन्चर से लॉन्च किया जा सकता है. पृथ्वी मिसाइल के इस वर्ग को 1994 में भारतीय सेना में शामिल किया गया था (Prithvi I Missile Detalis).


पृथ्वी II भी एक सिंगल-स्टेज वाली तरल-ईंधन वाली मिसाइल है जिसकी अधिकतम 500 किलोग्राम की आयुध क्षमता है. इसे भारतीय वायु सेना के उपयोग के लिए विकसित किया गया था. इसकी मारक क्षमता 350 किमी और पेलोड क्षमता 500-1000 किलोग्राम के बीच है (Prithvi II Range). इस मिसाइल को 2003 में सशस्त्र बलों में शामिल किया गया था (Prithvi II Missile Detalis).


पृथ्वी III दो चरणों वाली सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल है. यह मिसाइल 350 किमी की दूरी तक 1,000 किलोग्राम का वारहेड और 600 किमी की दूरी तक 500 किलोग्राम का वारहेड और 750 किमी की दूरी तक 250 किलोग्राम का वारहेड ले जा सकती है (Prithvi III Range). पृथ्वी III का पहली बार 2000 में आईएनएस सुभद्रा से परीक्षण किया गया था (Prithvi III Missile Detalis).

और पढ़ें

पृथ्वी मिसाइल न्यूज़

Advertisement
Advertisement