scorecardresearch
 
Advertisement

प्रियंका चाहर चौधरी

प्रियंका चाहर चौधरी

प्रियंका चाहर चौधरी

प्रियंका चाहर चौधरी

प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary) एक भारतीय मॉडल और अभिनेत्री हैं. वह तब सुर्खियों में आईं जब उन्होंने 2021 में टीवी धारावाहिक "उदरियां" में 'तेजो संधू' की भूमिका निभाई. प्रियंका चौधरी जयपुर की रहने वाली है. वह बिग बॉस 16 में बतौर कंटेस्टेंट शामिल हैं (Priyanka Chahar Choudhary Bigg Boss 16).

प्रियंका चाहर चौधरी जन्म 12 जुलाई को जयपुर, राजस्थान (Jaipur, Rajasthan) में हुआ था (Priyanka Chahar Choudhary Born). बचपन में उनका नाम परी चौधरी था. उनके माता-पिता जयपुर में ही रहते हैं. प्रियंता एक भाई है (Priyanka Chahar Choudhary Family). प्रियंका चाहर चौधरी की स्कूली शिक्षा राजस्थान से ही हुई है. वह ग्रेजुएट हैं (Priyanka Chahar Choudhary Education).

 उन्होंने 2019 में टीवी धारावाहिक गठबंधन से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की, जिसमें उन्होंने 'सेजल पारेख' की भूमिका निभाई थी. फिर वह लगातार "ये है चाहतें" (2020) जैसे कई टीवी धारावाहिकों में दिखाई दीं. 2021 में, उन्हें बड़ी लोकप्रियता तब मिली जब उन्होंने अभिनेत्री ईशा मालवीय के साथ कलर्स टीवी धारावाहिक उडरियान में भूमिका निभाई (Priyanka Chahar Choudhary Debut in TV).


उन्होंने एक मॉडल के रूप में अपना करियर शुरू किया और कई फैशन शो में दिखाई दीं (Priyanka Chahar Choudhary Modelling). मॉडलिंग में अपनी पहचान बनाने के बाद, उन्हें पंजाबी संगीत उद्योग में प्रस्ताव मिलने लगे. प्रियंका ने कुछ हिंदी फिल्मों में भी भूमिकाए निभाई हैं, उनकी फिल्मों में पेंडिंग लव (2018), लतीफ टू लादेन (2018), और कैंडी ट्विस्ट (2019) शामिल है. साथ ही उन्होंने विभिन्न पंजाबी संगीत वीडियो जैसे ऑनलाइन (2016), चुन्नी (2017), माई बेवफा (2018), और हंजू (2020) में नजर आईं. चौधरी ने 2019 में उल्लू ऐप वेब सीरीज “3जी- गली गलोच गर्ल्स” में भी काम किया है (Priyanka Chahar Choudhary Acting Career).

और पढ़ें
Follow प्रियंका चाहर चौधरी on:

प्रियंका चाहर चौधरी न्यूज़

Advertisement
Advertisement