scorecardresearch
 
Advertisement

प्रियंका चतुर्वेदी

प्रियंका चतुर्वेदी

प्रियंका चतुर्वेदी

प्रियंका चतुर्वेदी, राजनेता

प्रियंका चतुर्वेदी (Priyanka Chaturvedi) एक भारतीय राजनीतिज्ञ हैं, जो महाराष्ट्र से राज्यसभा सांसद और शिवसेना की उपनेता के पद पर हैं ( Member of Rajya Sabha and Deputy Leader of Shiv Sena). इससे पहले, वह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की सदस्य और उसके राष्ट्रीय प्रवक्ताओं में से एक थीं (Former member of Congress Party). वह तहलका, डेली न्यूज एंड एनालिसिस और फर्स्टपोस्ट के लिए स्तंभकार भी रही हैं. प्रियंका दो गैर सरकारी संगठनों की ट्रस्टी हैं, जो बच्चों की शिक्षा, महिला सशक्तिकरण और स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए काम करती है. वह एक पुस्तक समीक्षा ब्लॉग भी चलाती हैं जो भारत में पुस्तकों पर शीर्ष दस वेबलॉग में से एक है.

प्रियंका चतुर्वेदी का जन्म 19 नवंबर 1979 को हुआ था और उनका पालन-पोषण मुंबई में हुआ (Priyanka Chaturvedi age). उनका परिवार उत्तर प्रदेश से आता है. उन्होंने 1995 में मुंबई के सेंट जोसेफ हाई स्कूल से स्कूली शिक्षा हासिल की. 1999 में, नरसी मोंजी कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स, मुंबई से वाणिज्य में स्नातक किया (Priyanka Chaturvedi education. वह शादीशुदा हैं और उनके दो बच्चे हैं.

चतुर्वेदी ने अपने करियर की शुरुआत एक मीडिया, पीआर और इवेंट मैनेजमेंट कंपनी एमपॉवर कंसल्टेंट्स के निदेशक के रूप में की थी (Director of MPower Consultants). वह प्रयास चैरिटेबल ट्रस्ट की ट्रस्टी हैं, जो 200 से अधिक वंचित बच्चों को शिक्षा प्रदान करने के लिए दो स्कूल चलाती है (Trustee of NGO). 

वह 2010 में कांग्रेस में शामिल हुई थीं और 2012 में उत्तर-पश्चिम मुंबई से भारतीय युवा कांग्रेस की महासचिव बनी थीं. 19 अप्रैल 2019 को वह उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे की उपस्थिति में शिवसेना में शामिल हुईं (Priyanka Chaturvedi political career).

और पढ़ें
Follow प्रियंका चतुर्वेदी on:

प्रियंका चतुर्वेदी न्यूज़

Advertisement
Advertisement