scorecardresearch
 
Advertisement

प्रियंका गांधी

प्रियंका गांधी

प्रियंका गांधी

प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) उत्तर प्रदेश की अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव हैं (Priyanka Gandhi General Secretary). उन्हें पार्टी ने 2024 विधानसभा चुनाव के लिए वायनाड सीट से उम्मीदवार चुना और उन्हें जीत हासिल की (2024 Assembly Election). वह राजीव गांधी फाउंडेशन की ट्रस्टी भी हैं (Priyanka Gandhi Trusty, Rajeev Gandhi Foundation). गांधी नियमित रूप से रायबरेली और अमेठी में अपनी मां, सोनिया गांधी और भाई, राहुल गांधी के निर्वाचन क्षेत्रों का दौरा करती थीं. 

2004 के भारतीय आम चुनाव में, वह अपनी मां की अभियान प्रबंधक थीं और उन्होंने अपने भाई राहुल गांधी के अभियान में सात दिया था. 2007 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में उन्होंने अमेठी रायबरेली क्षेत्र की दस सीटों पर ध्यान केंद्रित किया. वहां दो सप्ताह बिताकर सीट आवंटन को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं के भीतर काफी अंदरूनी कलह को खत्म करने की कोशिश की. जबकि राहुल गांधी ने राज्यव्यापी अभियान का प्रबंधन किया. प्रियंका को 11 सितंबर 2020 को पूरे उत्तर प्रदेश का प्रभारी महासचिव नियुक्त किया गया था (Priyanka Gandhi Political Career).

प्रियंका गांधी का जन्म 12 जनवरी 1972 को नई दिल्ली (New Delhi) में हुआ था (Priyanka Gandhi Age). उनके पिता राजीव गांधी (Rajeev Gandhi), भारत के पूर्व प्रधानमंत्री थे और मां सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) हैं (Priyanka Gandhi Parents). वह राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की बड़ी बहन हैं (Priyanka Gandhi Brother). वह फिरोज (Firoz) और इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) की पोती हैं.

प्रियंका गांधी ने अपनी स्कूली शिक्षा मॉडर्न स्कूल, नई दिल्ली और कॉन्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी, दिल्ली से की है. उन्होंने जीसस एंड मैरी कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय से मनोविज्ञान में स्नातक की डिग्री प्राप्त की और बाद में 2010 में बौद्ध अध्ययन में मास्टर डिग्री हासिल की (Priyanka Gandhi Education). वह बौद्ध दर्शन का पालन करती है और एस एन गोयनका द्वारा सिखाए गए विपश्यना का अभ्यास करती है (Priyanka Gandhi Follows Buddhist Philosophy).

उनकी शादी 18 फरवरी 1997 को दिल्ली के एक व्यवसायी रॉबर्ट वाड्रा (Robert Vadra) से हुई है (Priyanka Gandhi Husband). उनके दो बच्चे हैं- एक बेटा और एक बेटी (Priyanka Gandhi Children). 

 

और पढ़ें
Follow प्रियंका गांधी on:

प्रियंका गांधी न्यूज़

Advertisement
Advertisement