scorecardresearch
 
Advertisement

PSLV

PSLV

PSLV

पोलर सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल (PSLV)

पोलर सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल (PSLV) भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने डिजाइन और संचालित किया है जो एक मध्यम-लिफ्ट लॉन्च वाहन है. इसे भारत को अपने Indian Remote Sensing (IRS) उपग्रहों को sun-synchronous orbits में लॉन्च करने के लिए विकसित किया गया था. यह 1993 पहले यह केवल रूस के पास उपलब्ध थी. PSLV छोटे आकार के उपग्रहों को जियोस्टेशनरी ट्रांसफर ऑर्बिट (GTO) में भी लॉन्च कर सकता है.

पीएसएलवी द्वारा लॉन्च किए गए कुछ पेलोड में भारत की पहली चंद्र जांच चंद्रयान-1 (lunar probe Chandrayaan-1), भारत का पहला इंटरप्लेनेटरी मिशन, मार्स ऑर्बिटर मिशन (Mangalyaan) और भारत का पहला अंतरिक्ष वेधशाला, एस्ट्रोसैट शामिल हैं (India's first interplanetary mission).

फरवरी 2021 तक, PSLV ने 36 देशों के 342 विदेशी उपग्रहों को लॉन्च किया है. इनमें 15 फरवरी 2017 को पीएसएलवी-सी37 का एक प्रक्षेपण भी था जो सफलतापूर्वक sun-synchronous orbits में 104 उपग्रहों को तैनात किया था. 24 जनवरी 2021 तक, जब स्पेसएक्स ने 143 उपग्रहों को कक्षा में ले जाने वाले फाल्कन 9 रॉकेट पर ट्रांसपोर्टर-1 मिशन लॉन्च किया जो रूस के पिछले रिकॉर्ड का तीन गुणा था (tripling the previous record of Russia).
 

और पढ़ें

PSLV न्यूज़

Advertisement
Advertisement