पंजाब एंड सिंध बैंक
पंजाब एंड सिंध बैंक (Punjab and Sind Bank) एक भारत सरकार अधिकृत बैंक है, जो भारतके वित्त मंत्रालय के स्वामित्व में है. इसका मुख्यालय नई दिल्ली (New Delhi) में स्थित है (Punjab and Sind Bank Headquarter). 31 मार्च 2020 तक, बैंक की 1526 शाखाएं हैं जो व्यापक रूप से पूरे भारत में फैली हुई हैं. इनमें से 635 शाखाएँं पंजाब राज्य में हैं और 25 क्षेत्रीय कार्यालय पूरे भारत में स्थित हैं (Punjab and Sind Bank Branches).
बैंक की स्थापना 24 जून 1908 को भाई वीर सिंह, सर सुंदर सिंह मजीथा और सरदार तरलोचन सिंह ने औपनिवेशिक भारत के तत्कालीन सिंध और पंजाब क्षेत्रों की सेवा के लिए की थी (Punjab and Sind Bank Founder and Foundation).
15 अप्रैल 1980 को पंजाब एंड सिंध बैंक उन छह बैंकों में शामिल था जिनका राष्ट्रीयकरण की दूसरी लहर में भारत सरकार ने राष्ट्रीयकरण किया. 1960 के दशक में पंजाब एंड सिंध बैंक ने लंदन में एक शाखा की स्थापना की. 1987 में सेठिया धोखाधड़ी में पंजाब एंड सिंध की संलिप्तता के बाद 1991 में बैंक ऑफ बड़ौदा ने भारतीय रिजर्व बैंक के इजाजत के बाद पंजाब एंड सिंध बैंक की लंदन शाखा का अधिग्रहण कर किया (Punjab and Sind Bank).
2004 के बाद से, बैंक ने साल दर साल 40% से अधिक की वृद्धि दिखाई है, और इसके आईपीओ को 50 गुना से अधिक अभिदान मिला है (Punjab and Sind Bank IPO).
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 2 अप्रैल को दुनिया के कई देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ लागू करने का ऐलान करने वाले हैं. इसके चलते भारत समेत दुनिया भर के शेयर बाजार डरे हुए हैं.
RBI ने रेग्युलेटरी नियमों का उल्लंघन करने के मामले में प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक HDFC Bank पर 75 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है.