scorecardresearch
 
Advertisement

पुष्पा 2

पुष्पा 2

पुष्पा 2

Film

'पुष्पा 2- द रूल' (Pushpa 2) सुपरहिट फिल्म 'पुष्पा- द राइज' की अगली कड़ी है. फिल्म 5 दिसंबर 2024 को रिलीज होगी. फिल्म को सुकुमार ने अपने बैनर सुकुमार राइटिंग्स के तहत निर्देशित और लिखा है. नवीन यरनेनी और यालमंचिली रविशंकर ने अपने माइथ्री मूवी मेकर्स बैनर के तहत इसका निर्माण किया है. इस फिल्म में भी अल्लू अर्जुन (Allu Arjuna) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) मुख्य भूमिका में हैं. साथ ही फहद फासिल, धनंजय, जगदीश प्रताप बंदारी, राव रमेश, अजय, सुनील, अनसूया भारद्वाज, शनमुख और अजय घोष जैसे कलाकार पिछली फिल्म से अपनी भूमिकाओं दोहराएंगे. 

500 करोड़ रुपए के बजट में बनी यह फिल्म अब तक की सबसे महंगी भारतीय फिल्मों में से एक है. खबरो का मानें तो इसकी अगली कड़ी 'पुष्पा 3' (Pushpa 3) भी बनेगी.

और पढ़ें

पुष्पा 2 न्यूज़

Advertisement
Advertisement