scorecardresearch
 
Advertisement

पुष्प कमल दहल प्रचंड

पुष्प कमल दहल प्रचंड

पुष्प कमल दहल प्रचंड

पुष्पा कमल दहल प्रचंड (Pushpa Kamal Dahal Prachand), एक नेपाली राजनेता हैं. वह नेपाल के प्रधानमंत्री हैं (Prime Minister of Nepal). वह पहले 2008 से 2009 तक और फिर 2016 से 2017 तक प्रधानमंत्री पद पर रहे हैं.

युवावस्था में ही वे वामपंथी राजनीतिक दलों में शामिल हो गए थे. 1981 में, वह नेपाल की कम्युनिस्ट पार्टी (Pushpa Kamal Dahal, Communist Party, Nepal) (चौथे सम्मेलन) में शामिल हो गए और बाद में 1989 में नेपाल की कम्युनिस्ट पार्टी (मशाल) के महासचिव बने. यह पार्टी बाद में नेपाल की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) बन गई. नेपाल गृहयुद्ध और बाद की शांति प्रक्रिया और पहली नेपाली संविधान सभा के दौरान, दहल नेपाल की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के नेता थे. 2008 के चुनावों में, सीपीएन (एम) सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी और दहल उसी वर्ष अगस्त में प्रधानमंत्री बने. 2022 के नेपाली आम चुनाव के बाद, CPN (UML), राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी और राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी सहित राजनीतिक दलों के गठबंधन के बाद दहल प्रधानमंत्री बनें (Pushpa Kamal Dahal Political Career).

दहल का जन्म 11 दिसंबर 1954 पोखरा, कास्की में हुआ था (Pushpa Kamal Dahal Born) और उन्होंने अपना अधिकांश बचपन चितवन में बिताया. उन्होंने चितवन के रामपुर में कृषि और पशु विज्ञान संस्थान (IAAS) से विज्ञान का डिप्लोमा प्राप्त किया (Pushpa Kamal Dahal Education). उनके पिता मुक्तिराम और मां भवानी दहल थीं (Pushpa Kamal Dahal Parents).

पुष्पा कमल दहल ने पंद्रह वर्ष की उम्र में सीता दहल से शादी की (Pushpa Kamal Dahal wife) और उनकी तीन बेटियां और एक बेटा है (Pushpa Kamal Dahal Children).

 

और पढ़ें

पुष्प कमल दहल प्रचंड न्यूज़

Advertisement
Advertisement