scorecardresearch
 
Advertisement

क्वीन एलिजाबेथ-II

क्वीन एलिजाबेथ-II

क्वीन एलिजाबेथ-II

क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth II) यूनाइटेड किंगडम और 14 अन्य संप्रभु देशों की रानी थीं. क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय का जन्म 21 अप्रैल 1926 मेफेयर, लंदन में हुआ था (Queen Elizabeth Age). वह ड्यूक और डचेस ऑफ यॉर्क की पहली संतान थीं. उनके पिता ने 1936 में अपने भाई, किंग एडवर्ड VIII के बाद सिंहासन ग्रहण किया था (Queen Elizabeth Parents). उसके बाद एलिजाबेथ उत्तराधिकारी बनीं.

क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय घर पर निजी तौर पर शिक्षित हुई थी. द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान सहायक क्षेत्रीय सेवा में सार्वजनिक कर्तव्यों का पालन करना शुरू कर दिया था. नवंबर 1947 में उन्होंने ग्रीस और डेनमार्क के एक पूर्व राजकुमार फिलिप माउंटबेटन से शादी की थी (Queen Elizabeth Husband). फिलिप माउंटबेटन का 2021 में निधन हो गया (Queen Elizabeth Husband Death). उनके चार बच्चे हैं (Queen Elizabeth Children).

क्वीन एलिजाबेथ सबसे लंबे समय तक रहने वाली ब्रिटिश सम्राट और दुनिया में सबसे लंबे समय तक राज करने वाली महारानी और राज्य की महिला मुखिया थीं (Queen Elizabeth, Longest serving Head of State).

19 मार्च 2020 को, जैसे ही COVID-19 महामारी ने यूनाइटेड किंगडम को प्रभावित किया, एहतियातन रानी विंडसर कैसल चली गईं थीं. 2021 में, जनवरी और अप्रैल में अपना पहला और दूसरा COVID-19 वैक्सीन लिया था. (Queen Elizabeth During COVID 19).

महामारी के बावजूद, क्वीन एलिजाबेथ ने मई 2021 में संसद के राज्य उद्घाटन और जून में 47वें जी7 शिखर सम्मेलन में भाग लिया था.

8 सितंबर 2022 को क्वीन एलिजाबेथ का 96 साल की उम्र में निधन हो गया (Queen Elizabeth II Death). उनकी तबीयत खराब होने के कारण उन्हें स्कॉटलैंड के बाल्मोरल कैसल में चिकित्सकीय देखरेख में रखा गया था. बकिंघम पैलेस (Buckingham Palace) की तरफ से यह जानकारी दी गई थी. महारानी पिछले कुछ वक्त से बीमार चल रही थीं. बकिंघम पैलेस के मुताबिक, उनको episodic mobility की दिक्कत थी(Queen Elizabeth Health Issues).

महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की लाइफ पर आधारित कई फिल्में और वेब सीरीज बनाई गई हैं. इनमें द क्राउन, द क्वीन, अ रॉयल नाइट आउट जैसी मूवीज शामिल हैं (Web Series and Movies on Queen Elizabeth II).

और पढ़ें

क्वीन एलिजाबेथ-II न्यूज़

Advertisement
Advertisement