scorecardresearch
 
Advertisement

रायबरेली

रायबरेली

रायबरेली

रायबरेली 

रायबरेली (Raebareli) भारतीय गणराज्य के प्रांत उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) का एक जिला और शहर है. उत्तर प्रदेश राज्य का महत्वपूर्ण व्यापारिक केन्द्र, रायबरेली यूपी की राजधानी लखनऊ से 80 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में स्थित है. इस जिले का क्षेत्रफल 4,609 वर्ग किलोमीटर है (Geographical Area) 

एक निर्वाचन क्षेत्र के रूप में रायबरेली भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (Indian National Congress) का गढ़ है. ये पूर्व प्रधानमंत्री  इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) का निर्वाचन क्षेत्र रहा है और 1999 से लगातार पांचवीं बार सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) यहां से सांसद चुनी गई हैं. यहां से तीन बार कांग्रेस पार्टी को हार का सामना करना पड़ा है. रायबरेली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत पांच विधान सभा क्षेत्र (Assembly Constituencies) आते हैं.

2011 जनगणना के मुताबिक लगभग 35 लाख जनसंख्या वाले इस जिले में प्रति वर्ग किलोमीटर 739 लोग रहते हैं. रायबरेली की 67.25 फीसदी जनसंख्या साक्षर है. इनमें पुरुष 77.63 फीसदी और महिलाओं की साक्षरता दर 56.29 फीसदी है. इस जिले का लिंग अनुपात 943 है और जनसंख्या घनत्व 739 प्रति वर्ग किलोमीटर है (Raebareli Literacy).

यहां आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना ( Modern Rail Coach Factory), इंडियन टेलीफोन इंडस्ट्रीज (Indian Telephone Industries Limited) और नेशनल थर्मल पॉवर कार्पोरेशन (National Thermal Power Corporation Limited) जैसे उद्योग स्थित हैं. यहां पर उत्तर प्रदेश का पहला ऐम्स (AIIMS) स्थापित हुआ है एवं देश के कई उच्च शिक्षा एवं शोध संस्थान भी हैं. इनमें से कुछ महत्वपूर्ण संस्थानों में नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT), पेट्रोलियम संस्थान एवं देश का प्रथम राष्ट्रीय विमानन विश्वविद्यालय शामिल हैं.  यहां पर कई प्राचीन इमारतें हैं, जिनमें किला, महल और कुछ मस्ज़िदें भी हैं.
 

और पढ़ें

रायबरेली न्यूज़

Advertisement
Advertisement