scorecardresearch
 
Advertisement

राहुल नार्वेकर

राहुल नार्वेकर

राहुल नार्वेकर

Maharashtra Assembly Speaker

राहुल नार्वेकर (Rahul Narvekar) भारतीय जनता पार्टी (BJP) के टिकट पर मुंबई के कोलाबा (Colaba) विधानसभा क्षेत्र से मौजूदा विधायक हैं. वह महाराष्ट्र विधानसभा के वर्तमान स्पीकर हैं और वह देश के किसी भी राज्य के अध्यक्ष चुने जाने वाले दूसरे सबसे कम उम्र (उम्र 44) व्यक्ति हैं. नार्वेकर को जून 2016 में राज्यपाल द्वारा नामित सदस्य के रूप में महाराष्ट्र विधान परिषद के लिए चुना गया था. 

पहले, वह शिवसेना पार्टी के सदस्य थे, लेकिन जब पार्टी ने उन्हें 2014 के लोकसभा चुनावों में टिकट नहीं दिया, तो वह राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए और मावल निर्वाचन क्षेत्र से पार्टी के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ा और असफल रहे. 

राहुल नार्वेकर एनसीपी के वरिष्ठ नेता रामराजे नाइक निंबालकर के दामाद हैं. राहुल के पिता, सुरेश नार्वेकर कोलाबा क्षेत्र से नगर निगम पार्षद थे. राहुल के भाई मकरंद नार्वेकर दूसरी बार नगर निगम पार्षद हैं, जो वर्तमान में वार्ड नंबर 227 से हैं.
राहुल नार्वेकर का जन्म 11 फरवरी 1977 में मुंबई में हुआ था. उन्होंने 2012 में सरोजिनी नाइक निंबालकर से शादी की और दंपत्ति के दो बेटियां हैं.

और पढ़ें

राहुल नार्वेकर न्यूज़

Advertisement
Advertisement