scorecardresearch
 
Advertisement

राहुल तेवतिया

राहुल तेवतिया

राहुल तेवतिया

राहुल तेवतिया, क्रिकेटर 

राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) एक भारतीय क्रिकेटर हैं जो घरेलू क्रिकेट में हरियाणा और इंडियन प्रीमियर लीग में गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हैं ((Rahul Tewatia IPL Team). वह एक बॉलिंग ऑलराउंडर हैं जो बाएं हाथ से लेगब्रेक गेंदबाजी और लओर मिडिल ऑर्डर में आक्रामक बल्लेबाजी करते हैं (Rahul Tewatia Bowling Allrounder). 

राहुल तेवतिया का जन्म फरीदाबाद, हरियाणा में 20 मई 1993 को हुआ था (Rahul Tewatia Age). उन्होंने हरियाणा के लिए 2013-14 रणजी ट्रॉफी के दौरान 6 दिसंबर 2013 को रोहतक में कर्नाटक के खिलाफ फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया (Rahul Tewatia First Class Debut). उन्होंने इस मुकाबले में कुल 17 रन बनाए थे. तेवतिया ने 2016-17 विजय हजारे ट्रॉफी में, 25 फरवरी 2017 को, ओडिशा के खिलाफ दिल्ली में, हरियाणा के लिए अपने लिस्ट ए करियर की शुरुआत की (Rahul Tewatia List A Debut). इस मैच में उन्होंने 1 विकेट लिया और 62 रन बनाए.

राहुल तेवतिया ने 2014 में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के लिए आईपीएल में डेब्यू किया (Rahul Tewatia IPL Debut). यह उनके करियर का पहला टी20 मैच भी था. फरवरी 2017 में, उन्हें किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) ने 2017 आईपीएल के लिए खरीदा. जनवरी 2018 में, उन्हें 2018 आईपीएल के लिए दिल्ली डेयरडेविल्स (Delhi Daredevils) ने खरीदा. नवंबर 2019 में, उन्हें 2020 आईपीएल के लिए राजस्थान रॉयल्स ने अपने नाम किया. तेवतिया ने 27 सितंबर 2020 को, किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच के 18वें ओवर में शेल्डन कॉटरेल की गेंद पर 5 छक्के लगाकर आईपीएल मैच के एक ओवर में सबसे अधिक छक्के मारने के क्रिस गेल के रिकॉर्ड की बराबरी की (Rahul Tewatia Sixes in IPL). उन्होंने 31 गेंदों में 53 रन बनाए और 224 रनों के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया. 2022 आईपीएल मेगा ऑक्शन में तेवतिया को गुजरात टाइटन्स (Guajarat Titans) ने 9 करोड़ रुपए में अनुबंधित किया (Rahul Tewatia Price in IPL Mega Auction).

और पढ़ें
Follow राहुल तेवतिया on:

राहुल तेवतिया न्यूज़

Advertisement
Advertisement