scorecardresearch
 
Advertisement

रायगढ़

रायगढ़

रायगढ़

रायगढ़

रायगढ़ (Raigarh) भारत के छत्तीसगढ़ राज्य का एक जिला है (Districts of Chhattisgarh). रायगढ़ जिला मुख्यालय भी है (Raigarh District Headquarter). जिले का गठन रायगढ़, शक्ति, सारंगढ़, उदयपुर और जशपुर रियासतों को मिलाकर किया गया था. जशपुर अब एक अलग जिला है. शक्ति अब रायगढ़ जिले का हिस्सा नहीं है. रायगढ़ जिले में 9 तहसील हैं (Raigarh Tehsils). जिले का कुल क्षेत्रफल 7,086 वर्ग किलोमीटर है (Raigarh Area).

2011 की जनगणना के अनुसार रायगढ़ जिले की जनसंख्या 1,493,984 है (Raigarh Population). जिले का जनसंख्या घनत्व 211 निवासी प्रति वर्ग किलोमीटर है (Raigarh Density). रायगढ़ में प्रत्येक 1000 पुरुषों पर 993 महिलाओं का लिंगानुपात है (Raigarh Sex Ratio) और साक्षरता दर 73.7 फीसदी है (Raigarh Literacy). जिले की 72.34 फीसदी आबादी छत्तीसगढ़ी, 8.63 फीसदी उड़िया, 8.32 फीसदी हिंदी और 5.29 फीसदी कुरुख बोलती है (Raigarh Languages).

यह छत्तीसगढ़ के एक औद्योगिक जिले के रूप में तेजी से बढ़ रहा है. भारत की सबसे पुरानी जूट मिलों में से एक, मोहन जूट मिल (Raigarh Mohan Jute Mill India) यहां स्थित है. यह छत्तीसगढ़ और अविभाजित मध्य प्रदेश राज्य की एकमात्र जूट मिल थी. रायगढ़ देश में इस्पात और बिजली के प्रमुख उत्पादकों में से एक है. यहां जेएसपीएल, एमएसपी, मोनेट स्टील, और कई अन्य छोटे और मध्यम उत्पादकों जैसे कई स्टील और बिजली संयंत्र स्थित हैं. रायगढ़ में प्रतिदिन लगभग 20,000 टन कोयले की खपत होती है (Raigarh Economy).

 

और पढ़ें
Advertisement
Advertisement