scorecardresearch
 
Advertisement

राज बब्बर

राज बब्बर

राज बब्बर

राज बब्बर

राज बब्बर (Raj Babbar) एक भारतीय हिंदी और पंजाबी फिल्म अभिनेता और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सदस्य हैं (Raj Babbar, Actor Politician). वह लोकसभा के तीन बार के सदस्य और भारतीय संसद के उच्च सदन के दो बार के सदस्य हैं (Raj Babbar, MP, Congress). साथ ही, वे उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष थे.

राज बब्बर का जन्म 23 जून 1952 को आगरा, उत्तर प्रदेश (Agra UP) में हुआ था (Raj Babbar Age). वह एक पंजाबी सुनार परिवार से आते हैं. वह फिरोजाबाद के टूंडला (Tundla, Firozabad) के रहने वाले हैं. उनके का नाम कुशल कुमार बब्बर और मां का नाम शोभा बब्बर है (Raj Babbar Parents).

उन्होंने अपनी प्रारंभिक स्कूली शिक्षा मुफीद-ए-आम इंटर कॉलेज, आगरा से की और आगरा कॉलेज से स्नातक हैं. वह राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के 1975 वर्ग के पूर्व छात्र हैं. एनएसडी, नई दिल्ली में अपने प्रशिक्षण के बाद, वह मुंबई चले गए और अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की (Raj Babbar Education).

राज बब्बर ने मशहूर थिएटर शख्सियत सज्जाद जहीर की बेटी नादिरा जहीर (Nadira Zahir) से शादी की (Raj Babbar First wife). नादिरा से उनके दो बच्चे हैं जिनका नाम आर्य बब्बर और जूही बब्बर है. फिर उन्होंने अभिनेत्री स्मिता पाटिल (Smita Patil) से शादी की (Raj Babbar Second Wife) जिनसे उनका एक बेटा, प्रतीक बब्बर है, जो एक अभिनेता भी है (Raj Babbar Chlderen).


उनके पंजाबी फिल्मों में चन्न परदेसी (1980), मरही दा देवा (1989), और लॉन्ग दा लिश्कारा (1986), आसरा प्यार दा (1983), महुल ठीक है (1999), शहीद उधम सिंह (2000), यारन नाल बहारन (2005), एक जिंद एक जान (2006), अपनी बोली अपना देस (2009) और तेरा मेरा का रिश्ता (2009) शामिल हैं (Raj Babbar Punjabi Movies).

उनके हिंदी फिल्मों में निकाह, आज की आवाज, वह इंसाफ का तराज़ू (1980), साजिश (1988), आंखें (1993), दलाल (1993), द गैम्बलर (1995), अंदाज़ (1994), याराना (1995), बरसात (1995), जिद्दी (1997), गुंडागर्दी (1997), दाग द फायर (1999), इंडियन (2001) शामिल हैं (Raj Babbar Hindi Movies).

उन्होंने टेलीविजन में भी अभिनय किया है. उन्होंने बब्बर फिल्म्स प्रा. लिमिटेड नाम से अपने भाई किशन के साथ होम प्रोडक्शन शुरू किया.इसके तहत, उन्होंने दो फीचर फिल्मों, कर्म योद्धा (1992) और काश आप हमारे होते (2003) और धारावाहिक महाराजा रणजीत सिंह (2010) का निर्माण किया है (Raj Babbar TV Series).

राज बब्बर ने 1989 में जनता दल में शामिल होकर राजनीति में प्रवेश किया, जिसका नेतृत्व वी. पी. सिंह ने किया था. बाद में वह समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए और तीन बार भारत के संसद सदस्य के रूप में चुने गए. उन्हें 2006 में समाजवादी पार्टी से निलंबित कर दिया गया था. बाद में वे 2008 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में शामिल हो गए और 2009 में अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को हराकर संसद सदस्य के रूप में अपने चौथे कार्यकाल के लिए चुने गए (Raj Babbar Political Career).

और पढ़ें
Follow राज बब्बर on:

राज बब्बर न्यूज़

Advertisement
Advertisement