scorecardresearch
 
Advertisement

राजा पटेरिया

राजा पटेरिया

राजा पटेरिया

Politician

राजा पटेरिया (Raja Pateria) कांग्रेस के मंत्री हैं. वह मध्य प्रदेश के हाटा निर्वाचन क्षेत्र (Hata Constituency Madhya Pradesh) का प्रतिनीधित्व करते हैं (Raja Pateria former Leader Congress). वह पेशे से एक कृषि हैं. दिसंबर 2022 में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ एक विवादित बयान देने पर पर सुर्खियों में आ गए. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वाइरल हुआ था (Raja Pateria Viral Video on PM Narendra Modi). उस वीडियो में वह कथित तौर पर 'पीएम मोदी की हत्या' की बात कह रहे हैं. हालांकि बाद में पटेरिया अपने बयान से पलट गए. उन्होंने कहा कि उनका मतलब था कि अगले चुनाव में मोदी को हराओ.

इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि ये फ्लो में हो जाता है. बीजेपी नेताओं ने वीडियो शेयर कर कांग्रेस पर निशाना साधा है (Raja Pateria Controversy).


राजा पटेरिया 12वीं पास हैं और रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के महाकोसल साइंस कॉलेज जबलपुर से बीएससी में नामांकन लिया, लेकिन द्वितीय वर्ष के बाद पढाई छोड़ दी (Raja Pateria Education). उनके पिता का नाम प्रहरवंश है (Raja Pateria Father).

 

और पढ़ें

राजा पटेरिया न्यूज़

Advertisement
Advertisement