scorecardresearch
 
Advertisement

राजीव चंद्रशेखर

राजीव चंद्रशेखर

राजीव चंद्रशेखर

राजीव चंद्रशेखर, राजनेता

राजीव चंद्रशेखर (Rajeev Chandrasekhar) एक भारतीय राजनेता हैं और भारत के कौशल विकास और उद्यमिता और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री हैं (Minister of State for Skill Development and Entrepreneurship and Electronics and Information Technology). वह कर्नाटक का प्रतिनिधित्व करने वाले भाजपा से एक उद्यमी, टेक्नोक्रेट और राज्यसभा के सदस्य भी हैं. उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता के रूप में भी कार्य किया और भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के केरल के उपाध्यक्ष थे. वह केरल से भाजपा के चौथे केंद्रीय मंत्री भी हैं (Rajeev Chandrasekhar Political Career).

चंद्रशेखर ने संसद के सदस्य, रक्षा पर स्थायी समिति, वित्त पर सलाहकार समिति, राष्ट्रीय कैडेट कोर के लिए केंद्रीय सलाहकार समिति, जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति, बैंगलोर शहरी जिले के सह-अध्यक्ष के रूप में कार्य किया. उन्होंने जीएसटी  और रियल एस्टेट बिल आदि के लिए राज्यसभा की चयन समितियों के सदस्य के रूप में भी कार्य किया है. चंद्रशेखर जुपिटर कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड के बोर्ड के संस्थापक और सलाहकार हैं (Rajeev Chandrasekhar Career).

राजीव का जन्म 31 मई 1964 को अहमदाबाद, गुजरात में हुआ था (Rajeev Chandrasekhar Date of Birth). उनके पिता एम. के. चंद्रशेखर भारतीय वायु सेना के एयर कमोडोर थे और मां आनंदवल्ली अम्मा थीं.. उनका पुश्तैनी घर केरल के त्रिशूर जिले के देसमंगलम के पास कोंडायुर में है (Rajeev Chandrasekhar Parents). 

उन्होंने भारत भर के विभिन्न स्कूलों में अध्ययन किया, और मणिपाल प्रौद्योगिकी संस्थान में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग का अध्ययन किया. उन्होंने 1988 में इलिनोइस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, शिकागो से कंप्यूटर साइंस में मास्टर्स पूरा किया. उन्हें विनोद धाम द्वारा इंटेल के लिए चुना गया था और उन्होंने 1988 से 1991 तक वहां काम किया था. इंटेल में वे आर्किटेक्चरल टीम का हिस्सा थे जिसने I486 प्रोसेसर डिजाइन किया था उन्होंने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से एडवांस मैनेजमेंट प्रोग्राम पूरा किया है (Rajeev Chandrasekhar Education).

राजीव की शादी टी.पी.जी. की बेटी अंजू चंद्रशेखर से हुई है. इनके दो बच्चे है (Rajeev Chandrasekhar Wife and Children).

राजीव चंद्रशेखर बीपीएल समूह के संस्थापक हैं. वे फ्लैग ऑफ ऑनर फाउंडेशन, जो देश भर में सशस्त्र बलों के शहीदों के परिवारों की सहायता करता है और  नम्मा बेंगलुरु फाउंडेशन, के फाउंडर है (Rajeev Chandrasekhar Foundation).

उनका ऑफिशियल ट्विटर हैंडल @Rajeev_GoI  है. उनके फेसबुक पेज का नाम Rajeev Chandrasekhar है. 

और पढ़ें
Follow राजीव चंद्रशेखर on:

राजीव चंद्रशेखर न्यूज़

Advertisement
Advertisement