scorecardresearch
 
Advertisement

राजेंद्र पाल गौतम

राजेंद्र पाल गौतम

राजेंद्र पाल गौतम

राजेंद्र पाल गौतम,

राजेंद्र पाल गौतम (Rajendra Pal Gautam) एक पूर्व मंत्री हैं. वे आम आदमी पार्टी के सदस्य थें. 2024 के सितंबर महीने के पहले हफ्ते में आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया और कांग्रेस में शामिल हो गए. राजेंद्र पाल गौतम दिल्ली में आम आदमी पार्टी के बड़े दलित चेहरों में से एक थे. राजेंद्र पाल गौतम 2020 के विधानसभा चुनाव में सीमापुरी सीट से विधानसभा सदस्य निर्वाचित हुए थे.

राजेंद्र पाल गौतम का जन्म 26 अप्रैल 1968 को दिल्ली के उत्तर-पूर्वी जिले के घोंडा इलाके में हुआ था (Rajendra Pal Gautam Date of Birth). उनके पिता दलिप सिंह थे (Rajendra Pal Gautam Father). उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से कानून की डिग्री हासिल की है. पढ़ाई के साथ-साथ गरीब परिवारों के लगभग 450 बच्चों को मुफ्त शिक्षा देने और युवाओं में नशा कम करने का काम भी किया. वह एक बौद्ध कार्यकर्ता भी हैं (Rajendra Pal Gautam Education).

गौतम ने सुशीला से शादी की (Wife) और इनके दो बेटे हैं (Son).

1987 में पूरे देश में दलितों और पिछड़ों के हक के लिए लड़ते हुए बाबा साहब अंबेडकर द्वारा स्थापित समता सैनिक दल (Samata Sainik Dal) में शामिल हो गए. 2001 में, समता सैनिक दल को दिल्ली सरकार द्वारा डॉ अम्बेडकर रत्न पुरस्कार दिया गया था.  समाज में गहरी पकड़ और जुझारू प्रवृत्ति को देखते हुए 2002 में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई, और आठ साल तक पद पर बने रहें. गौतम को सामाजिक कार्यों की वजह से उन्हें राष्ट्रपति ने 2017 में समता सैनिक दल डॉ अम्बेडकर रत्न पुरस्कार (Dr. Ambedkar Ratna Award) से सम्मानित किया था.  इतना ही नहीं 26-अलीपुर सड़क को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करने में समता सैनिक दल का विशेष योगदान था. 2014 में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) की विचारधारा से प्रभावित होकर आम आदमी पार्टी पार्टी में सक्रिय हो गए और 2015 में लिंबारी विधानसभा से विधायक चुने गए. वर्तमान में दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं (Rajendra Pal Gautam Political Career).
 

और पढ़ें
Follow राजेंद्र पाल गौतम on:

राजेंद्र पाल गौतम न्यूज़

Advertisement
Advertisement