scorecardresearch
 
Advertisement

राजनांदगांव

राजनांदगांव

राजनांदगांव

राजनांदगांव

राजनांदगांव (Rajnandgaon) भारत के छत्तीसगढ़ राज्य का एक जिला है (District of Chhattisgarh). प्रशासनिक मुख्यालय राजनांदगांव शहर है (Administrative Headquarter Rajnandgaon). जिले का क्षेत्रफल 8,222 वर्ग किमी है (Rajnandgaon Area). जिले के उत्तर में कबीरधाम जिले, पूर्व में बेमेतरा, दुर्ग और बालोद जिले, दक्षिण में कांकेर जिले, मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले और पश्चिम में महाराष्ट्र के गोंदिया और गढ़चिरौली जिले हैं.

जिले का अधिकांश भाग छत्तीसगढ़ के मैदान में हैं. इस मैदान में दो वाटरशेड शामिल हैं- पश्चिम में वैनगंगा और पूर्व में महानदी. महानदी की मुख्य सहायक नदी शिवनाथ का स्रोत जिले में है और मध्य मैदान से होकर दुर्ग जिले में बहती है. उत्तर-पश्चिम में, बालाघाट और कबीरधाम जिलों की सीमा, मैकाल हिल्स, सतपुड़ा का पूर्वी विस्तार है. सुदूर दक्षिण में बस्तर पठार का सबसे उत्तरी विस्तार है. पहाड़ी और पठार दोनों ही बहुसंख्यक जनजातीय आबादी के साथ कम आबादी वाले हैं और घने वन हैं (Rajnandgaon Geographical Location). 

2011 की जनगणना के अनुसार राजनांदगांव जिले की जनसंख्या 1,537,133 है (Rajnandgaon Population). जिले का जनसंख्या घनत्व 191 निवासी प्रति वर्ग किलोमीटर है (Rajnandgaon Density). राजनांदगांव में हर 1000 पुरुषों पर 1017 महिलाओं का लिंगानुपात है (Rajnandgaon Sex Ratio) और साक्षरता दर 76.97 प्रतिशत है (Rajnandgaon Literacy).

डोंगरगढ़, जिले का मुख्य पर्यटक और तीर्थ स्थल है. पहाड़ी की चोटी पर स्थित देवी बम्लेश्वरी का प्रसिद्ध मंदिर और माता शीतला देवी शक्ति पीठ का प्राचीन स्थलों में से एक है (Rajnandgaon Tourism).

और पढ़ें

राजनांदगांव न्यूज़

Advertisement
Advertisement