scorecardresearch
 
Advertisement

राजौरी

राजौरी

राजौरी

राजौरी (Rajouri) केंद्र प्रशासित जम्मू और कश्मीर के जम्मू डिवीजन का एक जिला है. इसके पश्चिम में पीओके स्थित है. इसके उत्तर में पुंछ, पूर्व में रियासी और इसके दक्षिण में जम्मू जिला स्थित है. जिले में चार विधानसभा क्षेत्र हैं- नौशेरा, दरहाल, राजौरी और कालाकोट और 14 जिला विकास परिषद निर्वाचन क्षेत्र हैं. राजौरी जिला अनंतनाग-राजौरी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आता है. राजौरी जिले में 13 तहसीलें शामिल हैं.

2011 की जनगणना के अनुसार राजौरी जिले की जनसंख्या 642,415 है.

1947 में रियासत के भारत में विलय के समय राजौरी रियासी के साथ एक संयुक्त जिला था. दोनों तहसीलों को अलग कर दिया गया और राजौरी को पुंछ जिले में मिला दिया गया. 1968 में राजौरी फिर से रियासी के साथ एक अलग जिला बन गया. 2006 में दोनों को फिर से अलग कर दिया गया. 

यहां की भूमि ज्यादातर उपजाऊ और पहाड़ी है. मक्का, गेहूं और चावल इस क्षेत्र की मुख्य फसलें हैं और सिंचाई का मुख्य स्रोत तवी नदी है जो पीर पंजाल के पहाड़ों से निकलती है.

राजौरी अपनी 'कलारी' (दूध से बनी सामग्री) के लिए प्रसिद्ध है.

और पढ़ें

राजौरी न्यूज़

Advertisement
Advertisement