राजू कुमार सिंह (Raju Kumar Singh) बिहार से एक नेता और बिहार विधानसभा के सदस्य हैं. वे 26 फरवरी 2025 को बिहार सरकार मंत्रीमंडल में शामिल हुए. वे साहिबगंज से वीआईपी के टिकट पर 2020 विधानसभा चुनाव जीता था. बाद में वे भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. राजू सिंह ने राजनीति में अपने करियर की शुरुआत लोक जनशक्ति पार्टी से की थी.
बिहार के नवनियुक्त मंत्री राजू सिंह ने एनडीए के लिए बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में एनडीए 200 से अधिक सीटें जीतेगा, जबकि विपक्ष 30-40 सीटों तक सिमट जाएगा. राजू सिंह ने अपनी प्राथमिकताओं पर भी बात की और कहा कि वे बिहार के विकास के लिए काम करेंगे. VIDEO
Bihar Cabinet Expansion: बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ. भाजपा कोटे से 7 नए मंत्रियों ने शपथ ली. इनमें उत्तर बिहार और मिथिलांचल क्षेत्र के नेताओं को प्रमुखता दी गई. इस विस्तार के साथ मंत्रिमंडल की कुल संख्या 36 हो गई है. देखिए VIDEO
बिहार में नीतीश कुमार मंत्रिमंडल का विस्तार हो रहा है. शाम 4 बजे बीजेपी के 7 विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे. इस विस्तार में जाति समीकरण का असर साफ दिख रहा है. 7 में से 3 पिछड़ी, 2 अति पिछड़ी और 2 सवर्ण जाति के हैं. VIDEO