scorecardresearch
 
Advertisement

राजू पाल

राजू पाल

राजू पाल

राजू पाल (Raju Pal) ने राजनीति में शुरुआत करते हुए 2002 में चुनाव लड़ा लेकिन हार गए. हालांकि राजू पाल ने 2004 में अतीक अहसद (Atiq Ahmad) के छोटे भाई मोहम्मद अशरफ को हराकर चुनाव जीता. 25 जनवरी 2005 को राजू पाल की हत्या कर दी गई थी. इस हत्या में अशरफ शामिल था. मोहम्मद अशरफ के भाई अतीक पर भी हत्या का आरोप लगाया गया है. जबकि अतीक के खिलाफ लंबित 21 आपराधिक मामलों के साथ जेल में है (Atiq Ahmad Jail).

राजू पाल के बेहद करीबी रहे उमेश पाल (Umesh Pal) की भी 27 फरवरी 2023 को हत्या कर दी गई (Umesh Pal Murder Case). राजू पाल हत्याकांड के समय उत्तर प्रदेश में मायावती (Former CM Mayawati) की सरकार थी और माफिया डॉन अतीक अहसद का काफी दबदबा था.

राजू पाल हत्याकांड (Raju Pal Murder Case) से जुड़े इस मुकदमे की पैरवी के बाद ही, उमेश पाल जिला न्यायालय से घर के लिए रवाना हुए थे, जब उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई.

और पढ़ें

राजू पाल न्यूज़

Advertisement
Advertisement