scorecardresearch
 
Advertisement

राकेश टिकैत

राकेश टिकैत

राकेश टिकैत

राकेश टिकैत, राजनेता

राकेश सिंह टिकैत (Rakesh Singh Tikait) भारतीय राजनेता और भारतीय किसान संघ (BKU) के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं (Spokesperson of BKU). टिकैत का जन्म 4 जून 1969 को उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के सिसौली कस्बे में हुआ था (Rakesh Tikait Date of Birth). वह एक प्रमुख किसान नेता और बीकेयू के सह-संस्थापक महेंद्र सिंह टिकैत (late Mahendra Singh Tikait) के पुत्र हैं. राकेश टिकैत के सबसे बड़े भाई नरेश टिकैत हैं, जो बीकेयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं (Rakesh Tikait Family).

टिकैत ने मेरठ विश्वविद्यालय से एमए की डिग्री हासिल की और उसके बाद एलएलबी किया (Rakesh Tikait Education). वह 1992 में दिल्ली पुलिस में शामिल हुए, फिर सब-इंस्पेक्टर के रूप में कार्य किया (Rakesh Tikait In Delhi Police) लेकिन 1993-1994 में दिल्ली पुलिस की नौकरी छोड़ दी और वह बीकेयू में शामिल हो गए. अपने पिता की मृत्यु के बाद, टिकैत आधिकारिक रूप से बीकेयू में शामिल हो गए और बाद में इसके प्रवक्ता बने (Rakesh Tikait Joined BKU). 2018 में, टिकैत हरिद्वार, उत्तराखंड से दिल्ली तक किसान क्रांति यात्रा के नेता थे. टिकैत ने 2007 के यूपी विधानसभा चुनाव में खतौली सीट से कांग्रेस की समर्थन वाली बहुजन किसान दल (बीकेडी) पार्टी के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था. 2014 के भारतीय आम चुनाव में, उन्होंने अमरोहा लोकसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय लोक दल के टिकट पर चुनाव लड़ा (Rakesh Tikait Political Career).

नवंबर 2020 में, उनका संगठन बीकेयू 2020-2021 के भारतीय किसानों के साथ विरोध में शामिल हो गया. ये आंदोलन एमएसपी को कानूनी अधिकार के रूप में घोषित करने की मांग करते हुए, किसानों को कानून से बाहर करने के लिए, पराली जलाने की अनुमति देने के लिए और कृषि बिलों को हटाने के लिए किया गया था (Rakesh Tikait in Farmers Protest).
 

और पढ़ें
Follow राकेश टिकैत on:

राकेश टिकैत न्यूज़

Advertisement
Advertisement