scorecardresearch
 
Advertisement

रक्षा बंधन | मूवी

रक्षा बंधन | मूवी

रक्षा बंधन | मूवी

Film

रक्षा बंधन

रक्षा बंधन (Raksha Bandhan, Film) हिंदी भाषा की एक पारिवारिक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है. इस फिल्म के निर्देशक आनंद एल राय है और हिमांशु शर्मा और कनिका ढिल्लों इसके लेखक हैं (Director and Writer of Raksha Bandhan). इस में अक्षय कुमार (Akshay Kumar), भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) मुख्य भूमिकाओं में हैं. सादिया खतीब, सहजमीन कौर, स्मृति श्रीकांत और दीपिका खन्ना ने भी फिल्म भूमिकाएं निभाई हैं (Star Cast of Raksha Bandhan). यह फिल्म 11 अगस्त 2022 को रक्षा बंधन के अवसर पर रिलीज होने वाली है (Raksha Bandhan Release Date).

फिल्म के गाने हिमेश रेशमिया (Himesh Rshammiya) ने दिया है जबकि ईशान छाबड़ा ने मूल बैकग्राउंड स्कोर बनाया है. इरशाद कामिल (Irshad Kamil) ने गानों के बोल लिखे हैं (Songs and Lyrics of Raksha Bandhan).

इस फिल्म की कहानी 4 बहनों में सबसे बड़े और इकलौते भाई लाला केदारनाथ के इर्दगिर्द घूमती है जो एक चाट की दुकान चलाते हैं.  लाला ने अपनी कमजोर मां से उसकी मृत्यु पर वादा किया कि वह तभी शादी करेगा जब वह अपनी बहनों की शादी कर लेगा. अपने पारिवारिक मूल्यों को कायम रखते हुए अपनी बहनों की शादी कराने के लाला के अथक प्रयास जारी रखता है. वहीं, लाला को अपने बचपन के प्यार सपना के साथ रोमांटिक लाइफ में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. हालांकि, लाला की अपनी बहनों के प्रति प्रतिबद्धता उसकी और सपना की प्रेम कहानी को आगे बढ़ाने के लिए एक बड़ी बाधा है. लाला की मन्नत के महत्व को समझते हुए सपना अपने लक्ष्य के पूरा होने तक इंतजार करने का फैसला करती है (Raksha Bandhan Story).

 

और पढ़ें

रक्षा बंधन | मूवी न्यूज़

Advertisement
Advertisement