scorecardresearch
 
Advertisement

राम नवमी

राम नवमी

राम नवमी

राम नवमी (Ram Navami) एक हिंदू त्योहार है जो भगवान विष्णु के सातवें अवतार राम के जन्मदिन के शुभ अवसर पर मनाया जाता है. यह त्योहार वसंत ऋतु में चैत्र नवरात्रि के आखिरी दिन मनाया जाता है. हिंदू कैलेंडर में पहले महीने चैत्र के शुक्ल पक्ष के नौवें दिन पड़ता है. यह आमतौर पर ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार अप्रैल के महीनों में होता है. 

इस खास दिन को राम कथा के पाठ और पूजा अर्चना की जाती है. इस दिन महाकाव्य रामायण का भी पाठ किया जाता है. श्रीराम के परम भक्त हनुमान जी की भी भव्या पूजा की जाती है (Ram Navami Puja).

राम नवमी के दिन भक्त मंदिर जाकर पूजा-प्रार्थना करते हैं तो वही कई घरों में खास तरह से राम परिवार की पूजा की जाती है और ब्राह्मणों को दक्षिणा दिया जाता है. पूजा और आरती के बाद भजन - कीर्तन और संगीत प्रस्तुत किया जाता है. कुछ भक्त शिशु राम की छोटे मूर्तियों को लेकर, उन्हें स्नान करा कर और कपड़े पहनाकर, फिर उन्हें पालने में रखकर पूजा करते हैं. भारत के कई स्थानों पर धर्मार्थ कार्यक्रम और सामुदायिक भोजन भी आयोजित किए जाते हैं. यह त्योहार कई हिंदुओं के लिए नैतिकता का बोध कराती है. कुछ लोग इस दिन को व्रत भा रखते हैं (Ram Navami Rituals).

और पढ़ें

राम नवमी न्यूज़

Advertisement
Advertisement