scorecardresearch
 
Advertisement

रमजान

रमजान

रमजान

रमजान (Ramadan) इस्लाम धर्म का एक पवित्र महीना है, जिसे मुस्लिम समुदाय उपवास (रोजा) रखकर मनाते हैं. इस्लामी कैलेंडर के नौवें महीने में आने वाला यह महीना आत्मशुद्धि, इबादत और संयम का समय होता है. रमजान साल का नौवां महीना होता है. इस्लाम धर्म में रमजान के महीने का खास महत्व होता है. इस महीने इस्लाम धर्म के लोग पूरी शिद्दत से खुदा की इबादत करते हैं और रोजा रखते हैं. प्रत्येक दिन रोजा रखने वाले मुसलमान रमजान के आखिरी दिन अल्लाह का शक्रिया अदा करते हुए 'ईद-उल-फितर' का त्योहार मनाते हैं.

इस्लाम धर्म की मान्यताओं के अनुसार, किसी भी देश में रमजान का महीना कब और किस दिन शुरू होगा, यह मक्का में चांद के दिखाई देने पर निर्भर करता है. सऊदी अरब में चांद दिखाई देने के अगले दिन भारत में रमजान शुरू होता है और मुसलमान पहला रोजा रखते हैं.

इस्लाम धर्म में रोजा रखने के कुछ खास नियम भी बताए गए हैं. रमजान में हर दिन सुबह सूर्योदय से पहले लोग अन्न ग्रहण कर सकते हैं, जिसे सहरी कहा जाता है. फिर सूर्यास्त के बाद कुछ खा सकते हैं. इसे इफ्तार कहा जाता है. सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त तक मुसलमान भूखे रहते हैं. रमजान के 30 पाक दिनों को तीन हिस्सों में बांटा गया है. पहले 10 दिनों को रहमत, अगले दस दिनों को बरक और अंतिम 10 दिनों को मगफिरत कहा जाता है.

और पढ़ें

रमजान न्यूज़

Advertisement
Advertisement