राम कृष्ण मिशन एक आध्यात्मिक और परोपकारी संगठन है जिसकी स्थापना रामकृष्ण के प्रमुख शिष्य स्वामी विवेकानंद ने 1 मई 1897 को की थी. इसका मुख्यालय बेलूर मठ, पश्चिम बंगाल में है. मिशन का नाम भारतीय हिंदू आध्यात्मिक गुरु रामकृष्ण के नाम पर रखा गया है. संगठन मुख्य रूप से वेदांत-अद्वैत वेदांत के हिंदू दर्शन और चार योगिक आदर्शों - ज्ञान, भक्ति, कर्म और राज योग का प्रचार करता है. राम कृष्ण मिशन कर्म योग के सिद्धांतों, ईश्वर के प्रति समर्पण के साथ किए गए निस्वार्थ कार्य के सिद्धांत पर आधारित काम करता है (Ramakrishna Mission).
क्या ममता बनर्जी का सख्त व्यक्तित्व अचानक नरम पड़ने लगा है. इंडिया गठबंधन को लेकर जिस तरह उन्होंने 24 घंटे के अंदर 2 तरह की बातें कीं, ठीक उसी तरह उन्होंने रामकृष्ण मिशन के मुद्दे पर अपने बयान से पलट गईं हैं. आखिर बंगाल में क्या हो रहा है?
हुगली के जयरामबाटी में 18 मई को एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा था कि रामकृष्ण मिशन और भारत सेवाश्रम संघ के कुछ सदस्यों को दिल्ली से निर्देश मिलते हैं. वे दिल्ली के बीजेपी नेताओं के प्रभाव में काम कर रहे हैं.