scorecardresearch
 
Advertisement
  • Hindi News
  • Topic
  • रामचंद्र प्रसाद सिंह

रामचंद्र प्रसाद सिंह

रामचंद्र प्रसाद सिंह

रामचंद्र प्रसाद सिंह

रामचंद्र प्रसाद सिंह, राजनेता 

रामचंद्र प्रसाद सिंह (Ramchandra Prasad Singh) एक भारतीय राजनेता और जनता दल (यूनाइटेड) (JDU) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. वे 2010 से बिहार से राज्यसभा के सदस्य भी हैं (Ramchandra Prasad Singh Rajya Sabha Member). राजनीति में आने से पहले वे यूपी कैडर के आईएएस अधिकारी थे (Ramchandra Prasad Singh IAS Officer). वह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रधान सचिव भी रह चुके हैं. 2021 में, प्रधानमंत्री मोदी के कैबिनेट में बदलाव होने पर वे भारत सरकार के इस्पात मंत्री बने (Minister of Steel).

रामचंद्र प्रसाद सिंह का जन्म 6 जुलाई 1958 (Ramchandra Prasad Singh Date of Birth) को बिहार के नालंदा जिले के मुस्तफापुर में सुखदेव नारायण सिंह और दुखलालो देवी के घर हुआ था. उन्होंने स्कूली शिक्षा हाई स्कूल, हुसैनपुर, नालंदा से हासिल की. इसके बाद, उन्होंने पटना कॉलेज से इतिहास में स्नातक की डिग्री ली और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से अंतरराष्ट्रीय संबंधों में पीजी किया (Ramchandra Prasad Singh Education). उन्होंने 21 मई 1982 को गिरिजा सिंह (Ramchandra Prasad Singh Wife) से शादी की, जिनसे उनकी दो बेटियां हैं. उनकी बेटी लिपि सिंह 2016 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं (IPS Lipi Singh) और दूसरी बेटी लता एक वकील हैं (Ramchandra Prasad Singh Daughter).

1984 में, वे आईएएस अधिकारी बने और उन्हें यूपी कैडर आवंटित हुआ (IAS Officer of UP Cadre). बाद में, पांच वर्षों तक वे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रधान सचिव रहे और मई 2010 में, उन्होंने आईएएस से वीआरएस ले लिया. इसके तुरंत बाद वे जदयू में शामिल हुए और जून 2010 में राज्यसभा के लिए चुने गए. सिंह ने 27 दिसंबर 2020 से 31 जुलाई 2021 तक जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में कार्य किया. 7 जुलाई 2021 को, भारत सरकार के केंद्रीय इस्पात मंत्री के रूप में शपथ ली.

उनका ऑफिशियल ट्विटर हैंडल @RCP_Singh है
 

और पढ़ें

रामचंद्र प्रसाद सिंह न्यूज़

Advertisement
Advertisement