scorecardresearch
 
Advertisement

रमेश चौहान

रमेश चौहान

रमेश चौहान

रमेश जे. चौहान (Ramesh J Chauhan) बिसलेरी इंटरनेशनल (Bisleri Internation) के चेयरमैन हैं, जिसका 2,000 करोड़ रुपये के बोतलबंद पानी के बाजार में 60 फीसदी हिस्सेदारी है और उनके ब्रांड की कीमत 3,000 करोड़ रुपये है.

1969 में रमेश चौहान ने इटली (Itly) के एक उद्यमी से बिसलेरी ब्रांड खरीदा था (Ramesh Chauhan Bought Bisleri). बिसलेरी को मुंबई में, कांच की बोतलों में, दो प्रकारों में लॉन्च किया गया था: बबली और स्टिल (Ramesh Chauhan Launched Bisleri in Mumbai).

रमेश चौहान ने साल 2022 में घोषणा की कि वह अपने पैकेज्ड पानी के कारोबार बिसलेरी इंटरनेशनल के लिए एक खरीदार की तलाश कर रहे हैं, क्योंकि उनकी बेटी जयंती चौहान कंपनी का नेतृत्व करने में दिलचस्पी नहीं रखती हैं (Bisleri International). 

लेकिन कंपनी बिसलेरी फिलहाल नहीं बिक रही है. रमेश चौहान की बेटी जयंती चौहान कंपनी के कारोबार को संभालेंगी. जयंती फिलहाल कंपनी की वाइस चेयरपर्सन हैं (Jayanti Chauhan Vice Chairperson of Bisleri).

टाटा कंज्यूमर ने करीब दो साल पहले बिसलेरी के साथ बातचीत शुरू की थी, लेकिन कंपनी ने बातचीत बंद करने का फैसला किया. जयंती कई साल से बिसलेरी के कारोबार से जुड़ी हुई हैं. बिसलेरी के पोर्टफोलियो का ब्रॉन्ड वेदिका पर जयंती का चौहान का खास फोकस रहा है (Ramesh Chauhan Daughter Jayanti Chauhan).

और पढ़ें

रमेश चौहान न्यूज़

Advertisement
Advertisement