scorecardresearch
 
Advertisement

रामेश्वर तेली

रामेश्वर तेली

रामेश्वर तेली

रामेश्वर तेली, राजनेता

रामेश्वर तेली (Rameswar Teli) भारतीय जनता पार्टी के सदस्य और डिब्रूगढ़ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा सदस्य हैं. वह 30 मई 2019 से 7 जुलाई 2021 तक खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय में राज्य मंत्री भी रहे (Minister of  state for Food Processing Industries). अब वे 7 जुलाई 2021 से श्रम और रोजगार मंत्रालय और पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय में राज्य मंत्री हैं (Minister of state for Petroleum and Natural Gas).

उनका जन्म 14 अगस्त 1970 को असम के दुलियाजान में हुआ था (Rameswar Teli Date of Birth). उनके पिता का नाम बुधु तेली, जो एक एक ड्राइवर थे और माता दुलका तेली हैं (Rameswar Teli Parents). रामेशवर तेली की स्कूली शिक्षा तिपलिंग घाट हाई स्कूल बोरगढ़े, असम से हुई है. वह असम के चाय बागान समुदाय के सदस्य हैं (Rameswar Teli Education).

वे ऑल असम टी ट्राइब स्टूडेंट्स एसोसिएशन (AATTSA) के स्थानीय नेता थे.  वह 2001-2006 और 2006-2011 के दौरान डिब्रूगढ़ जिले के दुलियाजान से असम विधानसभा के लिए चुने गए थे.  वह 2011 के विधानसभा चुनाव में अमिय गोगोई से लगभग 3000 मतों से हार गए. 2014 में, उन्हें भाजपा उम्मीदवार के रूप में डिब्रूगढ़ से संसद सदस्य के रूप में चुना गया (Rameswar Teli Political Career).

उनका ऑफिशियल ट्विटर हैंडल @Rameswar_Teli है. 

और पढ़ें

रामेश्वर तेली न्यूज़

Advertisement
Advertisement