रमिता जिंदल (Ramita Jindal) एक निशानेबाज हैं. उन्होंने 2022 एशियाई खेलों में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल टीम स्पर्धा में रजत पदक और 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था. 2024 में भारतीय ओलंपिक चयन ट्रायल में, उन्होंने 636.4 अंक बनाए, जो विश्व रिकॉर्ड से 0.1 अधिक है. क्वालिफिकेशन राउंड में 631.5 के स्कोर के साथ, वह पांचवें स्थान पर रहीं थी. पेरिस 2024 ग्रीष्मकालीन ओलंपिक में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा के फाइनल में जगह बना चुकी है. रमिता जिंदल पेरिस ओलंपिक 2024 में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल में 145.3 के स्कोर के साथ सातवें स्थान पर रहीं (Paris 2024 Olympic).
रमिता दिल्ली विश्वविद्यालय के हंसराज कॉलेज की छात्रा हैं.
शूटर रमिता जिंदल वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल इवेंट के फाइनल में सातवें स्थान पर रहीं. इससे पहले रमिता क्वालिफिकेशन राउंड में पांचवें स्थान पर रही थीं. 60 शॉट के क्वालिफाइंग रांउड में रमिता ने 631.5 अंक हासिल किए थे.
रमिता जिंदल वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल इवेंट के फाइनल में पहुंच गई हैं. रमिता 60 शॉट के क्वालिफाइंग रांउड में कुल 631.5 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर रहीं.