scorecardresearch
 
Advertisement

रामनगर

रामनगर

रामनगर

रामनगर (Ramnagar), बिहार (Bihar) राज्य के पश्चिम चंपारण (West Champaran) जिले का एक कस्बा और अधिसूचित क्षेत्र है. रामनगर भारत-नेपाल (India Nepal) और बिहार-उत्तर प्रदेश (Bihar UP) की सीमा पर स्थित है. यह वाल्मीकिनगर (Valmikinagar) के काफी पास है. इस नगर परिषद की आवोहवा, ताजा और स्वच्छ है. हरिनगर शुगर मिल प्राइवेट लिमिटेड (Ramnagar Sugar Mill) रामनगर में स्थित एकमात्र उद्योग है. अधिकांश लोग कृषि पर  निर्भर करते हैं (Ramnagar Location).

2011 तक की जनगणना के अनुसार, रामनगर की जनसंख्या 249,102 है. जहां पुरुषों की आबादी 51.95 फीसदी और महिलाओं की संख्या 48.05 फीसदी है (Ramnagar Population). रामनगर की औसत साक्षरता दर 55.43 फीसदी है, जो राष्ट्रीय औसत 59.5 प्रतिसत से कम है (Ramnagar Literacy). यहां की 19 फीसदी आबादी 6 साल से कम उम्र की है. कुल जनसंख्या में से 19.4 प्रतिशत लोग शहरी क्षेत्रों में रहते हैं जबकि 80.6 प्रतिशत लोग ग्रामीण क्षेत्रों में रहते हैं.

रामनगर में स्थित राज शिव मंदिर जो पर्यटकों का ध्यान आकर्षित करती है. साथ ही, सुमेस्वर पहाड़ियों के शिखर पर स्थित सुमेश्वर किला भी खास है. जिस पहाड़ी के कोने पर फोर्ट सुमेस्वर स्थित है, वहां से नेपाल की बीच की घाटियों और निचली पहाड़ियों के दृश्य दिखाई देते हैं. यहां की पहाड़ी कोना पश्चिम चंपारण और नेपाल के बीच सीमा बनाती है. धौलागिरी, गोसाईंथान और गौरीशंकर की हिमालय की चोटियां (Himalayan Peaks) भी यहां से दिखाई देती हैं (Ramnagar Tourism).

और पढ़ें

रामनगर न्यूज़

Advertisement
Advertisement