scorecardresearch
 
Advertisement

रानी चटर्जी

रानी चटर्जी

रानी चटर्जी

रानी चटर्जी, अभिनेत्री

सबिहा शेख (Sabiha Shaikh), जिन्हें रानी चटर्जी (Rani Chatterjee, Bhojpuri Atress) के नाम से जाना जाता है, एक भारतीय फिल्म अभिनेत्री हैं, जो मुख्य रूप से भोजपुरी भाषा की फिल्मों में अभिनय करती हैं. भोजपुरी सिनेमा में अपने अभिनय और खूबसूरती के लिए खासा लोकप्रियता बटोर चुकी रानी अब भारतीय राजनीतिक पार्टी, कांग्रेस में शामिल हो गई है. रानी चटर्जी ने कांग्रेस पार्टी के कैंपन लड़की हूं, लड़ सकती हूं का प्रमोशन भी किया है (Rani Chatterjee joins Congress).

रानी चटर्जी का जन्म 3 नवंबर 1979 को मुंबई में हुआ था (Rani Chatterjee Date of Birth). वो एक मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखती हैं. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा तुंगारेश्वर अकादमी हाई स्कूल, वसई से की (Rani Chatterjee Education). रानी, जो मूल रूप से अपने दस्तावेजों पर सबिहा शेख हैं, हाल ही बताया था कि 2004 में फिल्म मैं ससुरा बड़ा पैसावाला की शूटिंग एक मंदिर में कर रही थी और शूटिंग के दौरान कुछ मीडियाकर्मी इंटरव्यू लेने आए थे. उनके निर्देशक ने सोचा कि रानी का असली नाम जानने के बाद कहीं कोई परेशानी का सामना न करना पड़ जाए इसलिए उनका नाम उन्होंने रानी चटर्जी बताया. अब सबिहा शेख रानी नाम से ही जानी जाती हैं (Rani Chatterjee).

चटर्जी ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 2003 के भोजपुरी पारिवारिक नाटक ससुरा बड़ा पैसावाला में मनोज तिवारी के साथ की थी (Rani Chatterjee Debut). यह फिल्म सफल रही और कई पुरस्कार जीते. इसके बाद उन्होंने बंधन टुटे ना (2005), दमद जी (2006) और मुन्ना पांडे बेरोजगर (2007), मुन्नीबाई नौटंकी वाली (2009) जैसी प्रमुख हिट फिल्में दीं. उन्होंने देवरा बड़ा सतावेला (2010) के लिए अपना पहला सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीता (Rani Chatterjee Movies).
 

और पढ़ें
Follow रानी चटर्जी on:

रानी चटर्जी न्यूज़

Advertisement
Advertisement