scorecardresearch
 
Advertisement

रानी रामपाल

रानी रामपाल

रानी रामपाल

रानी रामपाल, भारतीय हॉकी खिलाड़ी

रानी रामपाल (Rani Rampal) भारतीय हॉकी खिलाड़ी (Indian Hockey Palyer) और भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान (Captain of Indian Women's Hockey Team) हैं. रामपाल का जन्म 4 दिसंबर 1994 (Rani Rampal Date of Birth) को हरियाणा के कुरुक्षेत्र में हुआ था और वे महज 15 साल की उम्र में 2010 विश्वकप में हिस्सा लेनेवाली सबसे युवा खिलाड़ी हैं (Youngest Indian International Hockey Player).

धनराज पिल्लई (Dhanraj Pillay) को आइडल मानने वाली रामपाल ने प्रोफेशनल ट्रेनिंग शाहबाद हॉकी एकेडमी (Shahabad Hockey Academy) में बलदेव सिंह (Baldev Singh) की देखरेख में ली. शुरुआत में, उन्होंने भारतीय खेल प्राधिकरण के लिए सहायक कोच (Assistant Coach at Sports Authority of India) (SAI) की भूमिका निभाई और उन्हें गोस्पोर्ट्स फाउंडेशन (GoSports Foundation) से तमाम वीत्तिय और गैर-वीत्तिय सहायताएं मिलीं.

खेल का रूख बदलने वाले गोल करने के लिए मशहूर रानी ने महज छह साल की उम्र में हॉकी खेलना शुरू कर दिया था (Started Playing Hockey at the Age of Six). मैच और अभ्यास सत्रों के कारण उन्हें कॉलेज की पढ़ाई बीच में ही छोड़नी पड़ी, आर्थिक समस्याएं भी आईं लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी.
 
वे सिर्फ 14 साल की उम्र में इंटरनेशनल डेब्यू करके सबसे कम उम्र में अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलने वाली भारतीय खिलाड़ी बनीं (International Debut at the Age of 14). साल 2009 में, उन्होंने एशिया कप (Asia Cup) में भारतीय टीम को रजत पदक (Silver Medal) दिलाया और रूस में हुए चैंपियंस चैलेंज टूर्नामेंट में सर्वाधिक गोल किए (Top Goal Scorer).  

उन्हें महिलाओं के हॉकी विश्वकप में टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ युवा खिलाड़ी का खिताब दिया गया (Best Young Player of the Tournament at the Women's Hockey World Cup 2010). वह एफआईएच वूमंस यंग प्लेयर ऑफ द ईयर अवॉर्ड जीतने वाली एकमात्र खिलाड़ी हैं (FIH Women's Young Player of the Year Award).
  
भारत ने 2013 जूनियर वर्ल्ड कप में कांस्य पदक जीता जिसके लिए रानी को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट (Player of the Tournament) चुना गया. उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने 2018 एशियाई गेम्स में रजत पदक जीता. रानी रामपाल को 2020 में पद्मश्री (Padma Shri) से सम्मानित किया गया. अपने शानदार प्रदर्शन के लिए वह अर्जुन पुरस्कार (Arjuna Award) भी जीत चुकी हैं.

उनका ऑफिशियल ट्विटर हैंडल @imranirampal है. उनका फेसबुक पेज Rani Rampal के नाम से है और वे इंस्टाग्राम पर ranirampal4 यूजरनेम से एक्टिव हैं.
 

और पढ़ें

रानी रामपाल न्यूज़

Advertisement
Advertisement