scorecardresearch
 
Advertisement

राव इंद्रजीत सिंह

राव इंद्रजीत सिंह

राव इंद्रजीत सिंह

राव इंद्रजीत सिंह

राव इंद्रजीत सिंह (Rao Inderjit Singh) भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सदस्य हैं. 2024 लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की और पीएम नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बनाए गए. वे भारत सरकार में स्वतंत्र प्रभार वाले राज्य मंत्री हैं. उन्होंने मई 2019 में सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन और योजना राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पद की शपथ ली थी. वह 17वीं लोकसभा के सदस्य के तौर पर हरियाणा के गुरुग्राम निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं (Rao Inderjit Singh MP from Gurugram).

तत्कालीन रेवाड़ी राज्य के शाही परिवार के वंशज (Scion of erstwhile state of Rewari Ahirwal) हैं. राव का जन्म 11 फरवरी 1951 (Rao Inderjit Singh Date of Birth) को तत्कालीन राज्य रेवाड़ी (अहिरवाल) के शाही परिवार में हुआ था. वह राजा राव बीरेंद्र सिंह के बेटे हैं, जो हरियाणा के दूसरे मुख्यमंत्री बने थे (Rao Inderjit Singh Family). राव ने लॉरेंस स्कूल, सनावर से स्कूली शिक्षा ली और विधि संकाय, दिल्ली विश्वविद्यालय से कानून की डिग्री हासिल की (Rao Inderjit Singh Education). वह राजा राव तुला राम के वंशज हैं, जो 1857 में भारत के पहले स्वतंत्रता संग्राम के स्वतंत्रता सेनानी थे.

राव 1977 से अबतक चार बार हरियाणा विधानसभा में विधायक रहे है. उन्होंने 1998 से लेकर 2009 तक, तीन बार कांग्रेस की टिकट पर लोकसभा का चुनाव जीता. इस दौरान वे पर्यावरण, वन, चिकित्सा और तकनीकी शिक्षा के लिए कैबिनेट मंत्री,  और विदेश राज्य मंत्री जैसे पदों पर रहे. 2014 में राव ने कांग्रेस को छोड़ भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा और 2014 और 2019 में फिर से लोकसभा पहुंचे. इसके बाद, वे रसायन और उर्वरक राज्य मंत्री, योजना राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), कॉर्पोरेट मामलों के राज्य मंत्री बने (Rao Inderjit Singh Political Career).

राव इंद्रजीत सिंह 1990 से 2003 तक भारतीय निशानेबाजी टीम के सदस्य थे और उन्होंने राष्ट्रमंडल निशानेबाजी चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था. वह लगातार तीन वर्षों तक स्कीट में राष्ट्रीय चैंपियन भी रहे और उन्होंने SAF खेलों में तीन स्वर्ण पदक जीते (Rao Inderjit Singh Shooting Career).

उनका ऑफिशियल ट्विटर हैंडल @Rao_InderjitS है. उनके फेसबुक पेज का नाम Rao Inderjit Singh है.
 

और पढ़ें

राव इंद्रजीत सिंह न्यूज़

Advertisement
Advertisement