scorecardresearch
 
Advertisement

रवीना टंडन

रवीना टंडन

रवीना टंडन

रवीना टंडन, अभिनेत्री

रवीना टंडन (Raveena Tandon, Actress) एक भारतीय अभिनेत्री हैं जो हिंदी फिल्मों में अपने अभिनय के लिए जानी जाती हैं. मुंबई में पली-बढ़ी रवीना ने मॉडलिंग से अपना करियर शुरू किया और बाद में 1991 की फिल्म पत्थर के फूल (Patthar Ke Phool) से अभिनय की शुरुआत की, जिसने उन्हें वर्ष के नए चेहरे के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार दिलाया (Raveena Tandon Debut).

टंडन का जन्म 26 अक्टूबर 1974 को मुंबई (Mumbai) में हुआ था (Raveena Tandon Age). वह निर्देशक रवि टंडन (Ravi Tandon) की बेटी हैं, जिनका निधन फरवरी 2022 में हुआ था. उनकी मां वीना टंडन हैं (Raveena Tandon Parents). उनका एक भाई राजीव टंडन है, जिसकी शादी अभिनेत्री राखी टंडन से हुई है (Raveena Tandon Brother). रवीना ने मुंबई के जमनाबाई नरसी स्कूल में अपनी शिक्षा प्राप्त की और मुंबई के मीठीबाई कॉलेज में पढ़ाई की (Raveena Tandon Education).

रवीना के फिल्मों में, 1994 में, दिलवाले, मोहरा, लाडला (1994), अंदाज़ अपना अपना, खिलाड़ियों का खिलाड़ी (1996), जिद्दी (1997) और गुलाम-ए-मुस्तफा (1997), घरवाली बहारवाली (1998), बड़े मियां छोटे मियां (1998), दुल्हे राजा (1998), अनारी नंबर 1 (1999), और शूल (1999) शामिल हैं (Raveena Tandon Movies). अपने अभिनय के लिए उन्होंने सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता साथ ही, उन्हें फिल्मफेयर विशेष प्रदर्शन पुरस्कार भी मिला (Raveena Tandon Awards). 

साल 2004 में रवीना ने फिल्म वितरक अनिल थडानी (Anil Thadani) से शादी की (Raveena Tandon Husband). उनके चार बच्चे हैं, जिसमें  दो गोद लिए हैं (Raveena Tandon Children).

और पढ़ें
Follow रवीना टंडन on:

रवीना टंडन न्यूज़

Advertisement
Advertisement