scorecardresearch
 
Advertisement

रविंद्र रैना

रविंद्र रैना

रविंद्र रैना

रविद्र रैना (Ravindra Raina) जम्मू और कश्मीर से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राजनीतिज्ञ हैं. वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सदस्य हैं. 2024 जम्मू और कश्मीर विधानसभा चुनाव (2024 Jammu And Kashmir Assembly Election) में बीजेपी ने रैना को नौशेरा सीट से टिकट दिया है.

उनका जन्म 31 जनवरी 1977 को जम्मू के राजौरी जिले के नौशेरा में एक पहाड़ी-ब्राह्मण परिवार में हुआ था. उन्होंने 1999 में जम्मू विश्वविद्यालय, जम्मू से बीएससी में स्नातक किया. उनके पास मानवाधिकारों के अंतर्राष्ट्रीय कानून में स्नातकोत्तर की डिग्री भी है. स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद, रैना मर्चेंट नेवी में शामिल हो गए, लेकिन बाद में वे 2004 में मानवाधिकार कार्यकर्ता के रूप में वापस आ गए.

रविंद्र रैना राज्य में आतंकवाद के पीड़ितों के कल्याण से निकटता से जुड़े रहे हैं. उनको पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी ने एक बैठक के दौरान बीजेपी में शामिल होने की सलाह दी थी. उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण ने उन्हें जल्द ही पार्टी की युवा शाखा- भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) के राज्य अध्यक्ष के रूप में काम करने का मौका दिया.

2018 की शुरुआत में बजट सत्र के दौरान, रैना ने अपने पार्टी सहयोगियों के साथ कई बार सदन में पाकिस्तान विरोधी नारे लगाए और नियंत्रण रेखा (LOC) पर पड़ोसी देश द्वारा लगातार संघर्ष विराम उल्लंघन का विरोध किया.

और पढ़ें

रविंद्र रैना न्यूज़

Advertisement
Advertisement