आरबीएसई राजस्थान बोर्ड 10वीं परीक्षा
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान (The Board of Secondary Education, Rajasthan) कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन और संचालन करता है. इसका कार्यालय पहले जयपुर में था लिए इसे अब बदल कर अजमेर, राजस्थान (Ajmer Rajasthan) कर दिया है. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा अधिनियम 1957 ने 4 दिसंबर 1957 को RSEB का गठन किया गया था (Foundation of BSER). इस संगठन की सबसे मौलिक जिम्मेदारियों में से एक राजस्थान राज्य में प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा को बढ़ावा देना और उसका प्रशासन करना है. इस बोर्ड की आधिकारिक भाषा हिंदी और अंग्रेजी है.
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर हर साल आरबीएसई (BSER) 10वीं की परीक्षा आयोजित करता है. इस परीक्षा में करीब 10 से 12 लाख छात्र शामिल होते हैं. आरबीएसई कक्षा 10 परीक्षा 2022 में उपस्थित होने के लिए, छात्रों को आरबीएसई या किसी अन्य मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से कक्षा 9वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए (BSER 10th Exam).
राजस्थान बोर्ड की परीक्षाएं इस बार हर दिन केवल एक शिफ्ट में ही आयोजित की जाएंगी. यह परीक्षाएं सुबह 8:30 बजे से लेकर 11:45 बजे तक चलेंगी. इस बार परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, ताकि परीक्षा का आयोजन शांतिपूर्ण और बिना किसी गड़बड़ी के हो सके.
राजस्थान के बारां जिले के तीन छात्रों ने बोर्ड में अपनी आंसरशीट्स को लेकर शिकायत दर्ज करवाई थी. जब बोर्ड ने उनकी आंसरशीट्स डाउनलोड की तो पाया कि छात्रों की कॉपियां जांची ही नहीं गई थीं. लापरवाही सामने आने के बाद टीचर निमिषा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.
Rajasthan Board Exam Date 2025: राजस्थान बोर्ड सचिव कैलाश चन्द्र शर्मा ने यह जानकारी दी है कि राजस्थान बोर्ड परीक्षा 2025 के तहत सीनियर सेकेंडरी (कक्षा 12वीं) की परीक्षा 20 फरवरी और सेकेंडरी परीक्षा (कक्षा 10वीं) 27 फरवरी से आयोजित करेगा. इनके आवेदन की तिथियां भी निर्धारित कर दी गई हैं.
Rajasthan Board 5th, 8th Result 2024 Grading system: राजस्थान बोर्ड परीक्षा (RBSE) 5वीं और 8वीं कक्षा के नतीजे ग्रेडिंग प्रणाली के आधार पर घोषित किए जाते हैं. इस प्रणाली में छात्रों को उनके अंकों के आधार पर ग्रेड दिए जाते हैं, और हर ग्रेड के कुछ ग्रेड पॉइंट होते हैं.
RBSE 10th Result 2024 Declared Highlights: राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट जारी कर दिया गया है. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE), अजमेर ने 29 मई को शाम 5 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सेकेंडरी और प्रवेशिका परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. इस साल 93.03 प्रतिशत स्टूडेंट्स ने 10वीं की परीक्षा पास की है. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे ताजा जानकारी के लिए यहां दिए जा रहे ताजा अपडेट्स फॉलो करते रहें.
RBSE 10th Result 2024 Roll Number: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) ने वर्ष 2024 के लिए कक्षा 10 की परीक्षाएं 7 मार्च से 30 मार्च के बीच आयोजित की थीं. परीक्षाएं एक ही शिफ्ट में सुबह 8:30 बजे शुरू हुईं और 11:45 बजे समाप्त हुईं. बोर्ड परीक्षा में उपस्थित हुए छात्र अपने रोल नंबर की मदद से सेकेंडरी और प्रवेशिका परीक्षा का परिणाम चेक कर सकते हैं.
RBSE 10th Result 2024 Declared: राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. कक्षा 10वीं प्रवेशिका के स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के साथ-साथ aajtak.in पर भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
RBSE Rajasthan Board 10th Result on DigiLocker: राजस्थान बोर्ड आज कुछ ही देर में 10वीं बोर्ड परीक्षा में उपस्थित हुए करीब 11 लाख छात्रों के नतीजे घोषित करने वाला है. रिजल्ट, शाम 5 बजे घोषित कर दिया जाएगा जिसके बाद छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट और aajtak.in के अलावा डिजिलॉकर की वेबसाइट पर भी अपनी ऑनलाइन मार्कशीट चेक व डाउनलोड कर सकेंगे.
RBSE 10th Result Date: जो स्टूडेंट्स बोर्ड परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे अब आरबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा आजतक की वेबसाइट Aajtak.in पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने लिए स्टूडेंट्स को अपना रोल नंबर दर्ज करना होगा.
RBSE 10th Result 2024 Date and Time Highlights: आरबीएसई राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट पिछले साल 2 जून को दोपहर 1 बजे घोषित किया गया था. इस साल उम्मीद की जा रही है कि बोर्ड मई के महीने में ही मैट्रिक बोर्ड रिजल्ट जारी कर सकता है. रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा Aajtak.in पर भी अपनी ऑनलाइन मार्कशीट चेक कर सकेंगे.
RBSE 5th 8th Result 2024 Date: राजस्थान बोर्ड का पिछला पैटर्न देखा जाए तो बोर्ड 5वीं और 8वीं क्लास का रिजल्ट अलग-अलग दिन जारी करता है. पिछले साल आरबीएसई 8वीं रिजल्ट 17 मई को जारी किया गया था, जबकि 5वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे 8 जून 2023 को घोषित हुए थे.
RBSE 10th Result 2024 Latest Update: 12वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद अब राजस्थान बोर्ड 10वीं के रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों की आंखें अपने रिजल्ट पर गड़ गई हैं. ऐसा बताया जा रहा है कि राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE), अजमेर अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से राजस्थान 10वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे अगले हफ्ते घोषित करेगा.
RBSE Rajasthan Board 10th Result 2024 Date: राजस्थान बोर्ड, अजमेर मुख्यालय के सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित करेगा. रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र, आरबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट rajasthanboard.rajasthan.gov.in या aajtak.in पर अपनी ऑनलाइन मार्कशीट चेक और डाउनलोड कर सकेंगे.
RBSE Rajasthan Board 10th, 12th Result 2024 Date: राजस्थान बोर्ड ने अभी 10वीं और 12वीं बोर्ड रिजल्ट जारी करने की तारीख और समय की आधिकारिक घोषणा नहीं की है. बोर्ड जल्द ही इसकी घोषणा कर सकता है. रिजल्ट, राजस्थान बोर्ड, अजमेर मुख्यालय के सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जारी किया जाएगा.
RBSE Rajasthan Board 10th 12th Result 2024 Date: इस साल राजस्थान बोर्ड से करीब 19 लाख छात्र-छात्राओं ने मैट्रिक और इंटरमीडएट की बोर्ड परीक्षा दी है, जिन्हें अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है. रिजल्ट जारी होने के बाद, छात्र राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in या rajresults.nic.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे.
Rajasthan class 10th baord exam: राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 7 मार्च 2024 से शुरू हो रही हैें. इस परीक्षा में बैठने वाले छात्र एग्जाम टाइमिंग, एडमिट कार्ड और सभी गाइडलाइन्स जरूर चेक कर लें.
Rajasthan Board Exam Dress Code News: राजस्थान बोर्ड की परीक्षा 29 फरवरी से शुरू होने वाली हैं. शिक्षा मंत्री ने प्रदेश के स्कूलों में लागू ड्रेस कोड को लेकर सख्त एक्शन लेने की बात करते हुए कहा कि इसे लेकर पहले से ही स्थाई आर्डर है.
गहलोत सरकार ने 15 जनवरी 2023 से सरकारी अधिकारियों कर्मचारियों के स्थानांतरण पर प्रतिबंध लगा दिया था. इसके बाद से काफी शिक्षक ट्रांसफर की मांग कर रहे थे. करीब 389 दिन बाद ट्रांसफर से रोक हटा ली गई लेकिन अभी शिक्षा विभाग में तबादलों पर रोक लगी रहेगी.
Rajasthan Board Exam 2024 Question Bank: शिक्षा मंत्री दिलावर ने कहा कि 'प्रश्न बैंक' के माध्यम से हमारी स्कूलों में अध्यनरत विद्यार्थी की न केवल अच्छी परीक्षा तैयारी होगी, बल्कि इस प्रकार के पूर्वाभ्यास से परीक्षाओं में प्रविष्ट होते समय उनका आत्मविश्वास प्रबल रहेगा.
Rajasthan Board RBSE Date Sheet 2024: राजस्थान बोर्ड के अनुसार, कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 29 फरवरी 2024 से शुरू होंगी और 4 अप्रैल तक जारी रहेंगी. वहीं, कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 7 मार्च से 30 मार्च 2024 कर जारी रहेंगी. छात्र वेबसाइट पर जाकर परीक्षा की डेटशीट चेक कर सकते हैं.
राजस्थान के चुरू में 10वीं कक्षा का पेपर लीक हो गया है, जिसको देखते हुए शिक्षा विभाग ने बाकी परीक्षाएं रद्द कर दी हैं. साथ ही जांच करने के लिए टीम भी बनाई है. हालांकि नोडल अधिकारी का कहना है कि पेपर पूरी तरह सुरक्षित है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.