scorecardresearch
 
Advertisement

रियासी

रियासी

रियासी

रियासी (Reasi) जम्मू और कश्मीर के जम्मू संभाग का एक प्रशासनिक जिला है. रियासी जिले की सीमा पूर्व में उधमपुर जिले और रामबन जिले, दक्षिण में जम्मू जिले, पश्चिम में राजौरी जिले और उत्तर में कुलगाम जिले से लगती है. 1947 में रियासत के भारत में विलय के समय रियासी और राजौरी तहसीलों ने एक संयुक्त जिला बनाया, जिसे 'रियासी जिला' नाम रखा गया.

पुनर्गठन के हिस्से के रूप में, दोनों तहसीलों को अलग कर दिया गया और रियासी को उधमपुर जिले में मिला दिया गया. 2006 में यह फिर से एक अलग जिला बन गया.

रियासी जम्मू और कश्मीर राज्य के सबसे पुराने शहरों में से एक है. यह पूर्ववर्ती भीमगढ़ राज्य की सीट थी, जिसके बारे में कहा जाता है कि इसकी स्थापना 8वीं शताब्दी में राजा भीम देव ने की थी. यह 1822 तक एक स्वतंत्र रियासत बनी रही, जब सिख साम्राज्य के तहत जम्मू पहाड़ी क्षेत्र के तत्कालीन राजा राजा गुलाब सिंह ने छोटे राज्यों को एकजुट किया.

और पढ़ें

रियासी न्यूज़

Advertisement
Advertisement