scorecardresearch
 
Advertisement
  • Hindi News
  • Topic
  • रेचेप तैय्यप एर्दोगन

रेचेप तैय्यप एर्दोगन

रेचेप तैय्यप एर्दोगन

रेचेप तैय्यप एर्दोगन

President, Turkey

रेचेप तैय्यप एर्दोगन (Recep Tayyip Erdogan) एक तुर्की राजनेता हैं जो 2014 से तुर्की के राष्ट्रपति हैं (President Turky). वह पहले 2003 से 2014 तक तुर्की के प्रधानमंत्री और 1994 से 1998 तक इस्तांबुल के मेयर के पद पर रह चुके हैं. उन्होंने 2001 में जस्टिस एंड डेवलपमेंट पार्टी (AKP) की सह-स्थापना भी की.

उनका जन्म 26 फरवरी 1954 को गुनेसु के रीज में हुआ था (Recep Tayyip Erdogan Born). 13 साल की उम्र में अपने परिवार के साथ वह इस्तांबुल चले गए. उन्होंने अक्सराय एकेडमी ऑफ इकोनॉमिक एंड कमर्शियल साइंसेज में बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की पढ़ाई की है (Recep Tayyip Erdogan Education).

1994 के स्थानीय चुनावों में वह पहली बार मेयर के लिए उम्मीदवार के रूप में खड़े हुए और चुनाव में जीत हासिल की.

उन्होंने 1978 में शादी की और चार बच्चे हैं (Recep Tayyip Erdogan Family).

और पढ़ें

रेचेप तैय्यप एर्दोगन न्यूज़

Advertisement
Advertisement