scorecardresearch
 
Advertisement

रेडमी

रेडमी

रेडमी

रेडमी

रेडमी, चीनी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी Xiaomi के स्वामित्व वाली एक सहायक कंपनी है. इसे पहली बार जुलाई 2013 में एक बजट स्मार्टफोन लाइन के रूप में ल़ॉन्च किया गया था. यह 2019 में Xiaomi से अलग होकर एक नया फोन ब्रांड बन गया. 

Redmi फोन Android के साथ Xiaomi के MIUI यूजर इंटरफेस का इस्तेमाल करता हैं. इस मॉडल को एंट्री-लेवल Redmi, मिड-रेंज Redmi Note, और हाई-एंड Redmi K में अलग किया गया है. इसके अलावा Mi A Android One सीरीज को भी Redmi डिवाइस के साथ मार्केट सेगमेंट में रखा गया है. कई तरह के फीचर्स के साथ यह कम कीमत में उपलब्ध है. 

पहला रेडमी फोन Redmi 1, 2013 में Xiaomi की वेबसाइट पर लॉन्च किया गया था.  Redmi Note 3, 24 नवंबर 2015 को लॉन्च हुआ. इसमें PowerVR G6200 GPU के साथ MediaTek Helio X10 ऑक्टा-कोर 2.0 GHz Cortex-A53 SOC का इस्तेमाल किया गया है. 

जुलाई 2016 में, अभिनेता लियू शिशी, वू शिउबो और लियू होरान चीन में रेडमी सीरीज के पहले ब्रांड एंबेसडर बने (Redmi first Brand Ambassador). Redmi सीरीज में Redmi Pro लाइनअप के तौर पर लॉन्च किया गया.

7 जनवरी को, Redmi ने Redmi K30 5G का अनावरण किया, यह Redmi का पहला 5G हैंडसेट है जो बाजार में उपलब्ध है. K30 फ्लैगशिप स्नैपड्रैगन 765G द्वारा संचालित है, एक ऑक्टा-कोर प्रोसेसर 2.4 GHz पर क्लॉक किया गया है. इसमें K30 में 120 Hz रिफ्रेश रेट वाला LCD डिस्प्ले कैमरा कटआउट है.
 

और पढ़ें
Follow रेडमी on:

रेडमी न्यूज़

Advertisement
Advertisement