scorecardresearch
 
Advertisement

रेखा | एक्ट्रेस

रेखा | एक्ट्रेस

रेखा | एक्ट्रेस

सदाबहार अभिनेत्री रेखा (Rekha) का पूरा नाम भानुरेखा गणेशन हैं. भारतीय सिनेमा की बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक रेखा ने हजारों हिट फिल्म दिए हैं. उन्होंने 180 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया है. रेखा को कई अवॉर्डस मिल चुके हैं, जिनमें एक राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और तीन फिल्मफेयर पुरस्कार शामिल हैं. 2010 में, भारत सरकार ने उन्हें भारत के चौथे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म श्री से सम्मानित किया. 

उन्होंने मुख्यधारा और स्वतंत्र दोनों तरह की फिल्मों में अक्सर काल्पनिक से लेकर साहित्यिक तक मजबूत और जटिल महिला किरदार निभाए हैं. हालांकि उनके करियर में गिरावट के कुछ दौर भी आए, लेकिन रेखा ने कई बार खुद को नया रूप देने के लिए ख्याति प्राप्त की. अपनी स्थिति को बनाए रखने की उनकी क्षमता के लिए उन्हें श्रेय दिया गया है. 

 

अभिनेता पुष्पावल्ली और जेमिनी गणेशन की बेटी, रेखा ने अपने करियर की शुरुआत तेलुगु फिल्मों इति गुट्टू (1958) और रंगुला रत्नम (1966) में एक बाल अभिनेत्री के रूप में की.

और पढ़ें

रेखा | एक्ट्रेस न्यूज़

Advertisement
Advertisement