scorecardresearch
 
Advertisement

रेखा भारद्वाज

रेखा भारद्वाज

रेखा भारद्वाज

रेखा भारद्वाज (Rekha Bhardwaj) एक गायिका हैं. उन्हें दो फिल्मफेयर और एक राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुका है (Awards). हिंदी के अलावा, उन्होंने बंगाली, मराठी, पंजाबी और मलयालम भाषाओं में भी गाया है.

रेखा भारद्वाज का जन्म 24 जनवरी 1964 को दिल्ली (Delhi) में हुआ था (Rekha Bhardwaj Born). वह छह भाई-बहन हैं. उनकी स्कूली शिक्षा दिल्ली में ही हुई है. उन्होंने नई दिल्ली के हिंदू कॉलेज से स्नातक किया है (Rekha Bhardwaj Education). कॉलेज के ही वार्षिक समारोह की तैयारी के दौरान वह पहली बार 1984 में प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक, संगीतकार और गायक विशाल भारद्वाज ( Vishal Bhardwaj) से मिलीं और 1991 में उनसे शादी की (Rekha Bhardwaj Husband).

रेखा भारद्वाज को शुरुआत में उनकी बड़ी बहन ने उनके घर पर संगीत का प्रशिक्षण दिया था. उन्होंने पंडित अमरनाथ से औपचारिक प्रशिक्षण प्राप्त किया है (Rekha Bhardwaj Music).

उनका पहला एल्बम 'इश्क इश्क' से 2002 में जारी किया गया था. इस एल्बम के दस साल बाद उनको सफलता मिली. 2006 की फिल्म ओमकारा में "नमक इश्क का" गाने ने उनको लोकप्रिय गायिका बना दिया. इसके बाद एआ, 2009 की फिल्म दिल्ली-6 में ए आर रहमान द्वारा निर्मित गीत "ससुराल गेंदा फूल" गाया जो हिट रही. उन्होंने अपने करियर में हजारों हिट गाने गाए हैं (Rekha Bhardwaj Songs).   

और पढ़ें
Follow रेखा भारद्वाज on:

रेखा भारद्वाज न्यूज़

Advertisement
Advertisement