scorecardresearch
 
Advertisement
  • Hindi News
  • Topic
  • रेमो डिसूजा । कोरियोग्राफर

रेमो डिसूजा । कोरियोग्राफर

रेमो डिसूजा । कोरियोग्राफर

रेमो डिसूजा । कोरियोग्राफर

रेमो डिसूजा (Remo D'souza) भारतीय सिनेमा के एक जाने-माने कोरियोग्राफर, निर्देशक और डांसर हैं. उन्होंने बॉलीवुड में अपने अनोखे डांस स्टाइल और शानदार कोरियोग्राफी से एक अलग पहचान बनाई है.रेमो डिसूजा का असली नाम रमेश गोपी नायर है. 

उनका जन्म 2 अप्रैल 1974 को केरल में हुआ था. लेकिन उनका पालन-पोषण गुजरात में हुआ. उनके पिता गोपी नायर भारतीय वायु सेना में एक एनसी (ई) थे. अपने स्कूल के दिनों में, वह एक एथलीट थे और 100 मीटर की दौड़ में पुरस्कार जीते थे. डिसूजा ने गुजरात के जामनगर में वायु सेना स्कूल में अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की. उन्होंने वहां से अपनी 12वीं की पढ़ाई पूरी की. उनका मन पढ़ाई में नहीं लगा और उन्होंने डांस को अपना करियर बनाने का फैसला किया. उनका एक बड़ा भाई, गणेश और चार बहनें हैं.

रेमो डिसूजा की शादी मुंबई की एक एंग्लो-इंडियन लिजेल वॉटकिंस से हुई. उनके ध्रुव और गेब्रियल नाम के दो बेटे हैं.

रेमो डिसूजा ने डांस की कोई औपचारिक ट्रेनिंग नहीं ली, लेकिन उन्होंने माइकल जैक्सन को देखकर डांस सीखा. वह मुंबई आकर अपने करियर की शुरुआत बैकग्राउंड डांसर के रूप में की. धीरे-धीरे उन्होंने अपनी मेहनत से कोरियोग्राफर के रूप में पहचान बनाई.

रेमो ने 90 के दशक में बॉलीवुड में कोरियोग्राफी शुरू की. उन्होंने कई फिल्मों में बेहतरीन डांस नंबर कोरियोग्राफ किए.

रेमो डिसूजा टीवी रियलिटी शोज में भी जज के रूप में मशहूर हैं. उन्होंने "डांस इंडिया डांस", "झलक दिखला जा", "डांस प्लस" और "इंडियाज बेस्ट डांसर" जैसे कई शो में जज की भूमिका निभाई.

उन्हें "बाजीराव मस्तानी" के गाने "देवदास" के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार (2016) मिला. 

और पढ़ें
Follow रेमो डिसूजा । कोरियोग्राफर on:

रेमो डिसूजा । कोरियोग्राफर न्यूज़

Advertisement
Advertisement