scorecardresearch
 
Advertisement

ऋचा चड्ढा

ऋचा चड्ढा

ऋचा चड्ढा

ऋचा चड्ढा, अभिनेत्री

ऋचा चड्ढा (Richa Chadda, Actress) एक भारतीय अभिनेत्री हैं जो हिंदी फिल्मों में काम करती हैं. इनका जन्म 18 दिसंबर 1986 को अमृतसर, पंजाब में हुआ (Date of Birth) था. उनके पिता एक प्रबंधन फर्म के मालिक हैं और उनकी मां, डॉ. कुसुम लता चड्ढ़ा, दिल्ली विश्वविद्यालय के पीजीडीएवी कॉलेज में राजनीति विज्ञान की प्रोफेसर (Richa Chadda Parents) हैं. दिल्ली में पली-बढी ऋचा की पढ़ाई सरदार पटेल विद्यालय (Sardar Patel Vidyalay, Delhi) से हुई है और सेंट स्टीफंस कॉलेज से ग्रेजुएशन (St. Stephen's College, Delhi) की है.

2006 में चड्ढा ने "रूटेड इन होप" (Rooted in Hope.) नाम के 20 मिनट की डॉक्यूमेंट्री फिल्म का निर्देशन और लेखन किया था. फिर 2008 में, उन्होंने ग्लैड्रैग्स मेगामॉडल प्रतियोगिता (Gladrags Megamodel Contest) में भी भाग लिया.

ऋचा ने अपने अभिनय की शुरुआत दिबाकर बनर्जी द्वारा निर्देशित 2008 की फिल्म ओए लकी, लकी ओए!(Oye Lucky, Lucky Oye) में एक सहायक अभिनेत्री की भूमिका निभाई थी. 2012 में आई फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर 1 और 2 (Gangs of Wasseypur) में उन्होंने सहायक अभिनेत्री की भूमिका निभाई थी, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया और इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर पुरस्कार भी मिला था. ऋचा चड्ढा की व्यवसायिक रुप से सफल कॉमेडी फिल्म फुकरे (Fukrey) 2013 में रिलीज हुई. यह फिल्म उनके करियर की बेहतरीन फिल्मों में से एक है. मुख्यधारा की फिल्म गोलियों की रासलीला राम-लीला (Goliyon Ki Raasleela Ram-Leela ,2013) में भी उन्होंने सहायक अभिनेत्री के तौर पर काम किया था. 2015 में आई उनकी फिल्म मसान (Masaan) को कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) में दो अवार्ड मिले थे. 2016 में चॉक एंड डस्टर (Chalk And Duster), सरबजीत (Sarbjit) फिल्मों में भी सपोर्टिंग एक्टर के रोल में दिखी थी.

2017 में फुकरे की सीक्वल फुकरे रिटर्न्स  (Fukrey Returns) में भी मुख्य भूमिका में नजर आईं. ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT) पर रिलीज हुई उनकी सीरीज इनसाइड ऐज (Inside Edge) में भी उन्होंने अपने अभिनय से काफी चर्चा बटोरी थी.  

ऋचा चड्ढा, फिल्म अभिनेता अली फजल (Boyfriend Actor Ali Fazal) के साथ रिलेशन में हैं. 

इनका ऑफिशियल ट्विटर हैंडल @RichaChadha है और फेसबुक पेज का नाम  Richa Chadha है. इंस्टाग्राम पर therichachadha यूजरनेम से एक्टिव हैं.
 

और पढ़ें

ऋचा चड्ढा न्यूज़

Advertisement
Advertisement