समाजवादी पार्टी से निष्कासित नेता ऋचा सिंह ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर अपने खिलाफ की गई कार्रवाई को पार्टी संविधान के खिलाफ और अलोकतांत्रिक बताया है. ऋचा सिंह की ओर से चुनाव आयोग से इसकी शिकायत करते हुए ये भी कहा गया है कि उन्हें न तो कारण बताओ नोटिस दी गई और ना ही अपना पक्ष रखने का समय ही दिया गया.
समाजवादी पार्टी के महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ अखिलेश यादव खुलकर खड़े हो गए हैं. स्वामी के बयानों के खिलाफ लगातार हमलावर ऋचा सिंह और रोली तिवारी को सपा ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है. देखें ये वीडियो.