रीता बहुगुणा जोशी, राजनेता
रीता बहुगुणा जोशी (Rita Bahuguna Joshi) एक भारतीय राजनेता हैं. वह उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री और 2007 से 2012 तक उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष थीं (Rita Bahuguna Joshi Ex President Uttar Pradesh Congress Committee). रीता 20 अक्टूबर 2016 को भारतीय जनता पार्टी (Rita Bahuguna Joshi Joined BJP) में शामिल हुईं और 2019 के आम चुनाव में प्रयागराज से लोकसभा के लिए चुनी गईं (Rita Bahuguna Joshi MP from Prayagraj)
रीता बहुगुणा जोशी का जन्म 22 जुलाई 1949 को हुआ था (Rita Bahuguna Joshi Age). वह उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हेमवती नंदन बहुगुणा की बेटी हैं (Daughter of Hemwati Nandan Bahuguna). उनकी मां कमला बहुगुणा पूर्व सांसद थीं. वह इतिहास में एमए और पीएचडी कर चुकी हैं और इलाहाबाद विश्वविद्यालय में मध्यकालीन और आधुनिक इतिहास में प्रोफेसर हैं (Rita Bahuguna Joshi Education). वह "दक्षिण एशिया में सबसे विशिष्ट महिला मेयर" का संयुक्त राष्ट्र उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित हो चुकी हैं (Most Distinguished Women Mayor in South Asia). रीता बहुगुणा जोशी की शादी पैट्रिस लुमुंबा यूनिवर्सिटी के मैकेनिकल इंजीनियर पीसी जोशी से हुई है (Rita Bahuguna Joshi’s Husband) और उनका एक बेटा मयंक जोशी है. उनके भाई विजय बहुगुणा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रह चुके हैं.
रीता बहुगुणा ने 1995-2000 तक इलाहाबाद के मेयर का पद संभाला (Mayor of Allahabad). वह 2003 से 2008 तक अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष रहीं. जोशी 2012 के चुनावों में लखनऊ छावनी से विधान सभा की सदस्य चुनी गईं. उन्होंने 2014 के लोकसभा चुनाव लखनऊ से लड़ा और हार गईं. वह कांग्रेस में 24 साल बिताने के बाद 20-अक्टूबर-2016 को भाजपा में शामिल हो गईं (Rita Bahuguna Joshi Political Career).
16 जुलाई 2009 को, उत्तर प्रदेश की तत्कालीन मुख्यमंत्री मायावती (Mayawati) के बारे में कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी करने के लिए उन्हें हिरासत में लिया गया था. बाद में, उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में मुरादाबाद जेल भेज दिया गया था (Rita Bahuguna Joshi Arrested in 2009).
रीता बहुगुणा जोशी को 2020 के दिवाली त्योहार के दौरान एक व्यक्तिगत त्रासदी का सामना करना पड़ा, जब उनकी छह साल की पोती किया जोशी की प्रयागराज में दीयों से खेलते समय जलने के बाद मृत्यु हो गई.
उनका ऑफिशियल ट्विटर हैंडल @RitaBJoshi है. उनके फेसबुक पेज का नाम Prof. Rita Bahuguna Joshi है. वे इंस्टाग्राम पर ritabjoshi_ यूजरनेम से एक्टिव हैं.
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवारों की 10वीं लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में बीजेपी ने कई कड़े फैसले लिए हैं. लिस्ट में कुल 9 नाम हैं और 7 सीटों पर उम्मीदवार बदले गए हैं. मछली शहर सांसद बीपी सरोज और कौशांबी सांसद विनोद कुमार सोनकर ही अपना टिकट बचा पाए हैं.
सजा सुनाने के बाद कोर्ट ने रीता बहुगुणा जोशी को हिरासत में ले लिया. बाद में उन्हें 20,000 रुपये के बांड और जमानत राशि जमा करने पर अंतरिम जमानत पर रिहा कर दिया गया. वर्ष 2017 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले जोशी कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गई थीं.
उत्तर प्रदेश के नगर निकाय चुनाव में बीजेपी ने भले ही क्लीन स्वीप कर दिया हो, लेकिन योगी सरकार के कई मंत्रियों के गढ़ में पार्टी को करारी मात मिली है. बृजेश पाठक अपने कस्बे की सीट नहीं बचा सके तो नंद गोपाल नंदी और दयाशंकर मिश्र दयालु जैसे मंत्रियों के बूथ पर कमल नहीं खिल सका.