scorecardresearch
 
Advertisement

रोहन बोपन्ना

रोहन बोपन्ना

रोहन बोपन्ना

रोहन बोपन्ना 

रोहन बोपन्ना (Rohan Bopanna) एक पेशेवर टेनिस खिलाड़ी हैं (Indian Professional Tennis Player). 2007 में उनकी सिंगल्स करियर-बेस्ट रैंकिंग विश्व नंबर 213 थी और डबल्स में उनकी करियर-बेस्ट रैंकिंग 22 जुलाई 2013 को विश्व नंबर 3 थी. टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना 44 साल की उम्र में पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले सबसे उम्रदराज एथलीट हैं (Paris Olympic 2024).

उन्होंने अपने करियर में ज्यादातर डबल्स मुकाबलों में ही शिरकत की है. वह 2002 से भारतीय डेविस कप टीम के सदस्य हैं. 2010 में, वह यूएस ओपन डबल्स में ऐसाम-उल-हक कुरैशी (Aisam-ul-Haq Qureshi) के साथ उपविजेता रहे थे. उन्होंने 2017 का फ्रेंच ओपन मिक्स्ड डबल्स खिताब जीता था (French Open Mixed Doubles Winner).  

बोपन्ना ने 2007 में डबल्स में ऐसाम-उल-हक कुरैशी के साथ साझेदारी की. इंडोपाक एक्सप्रेस (IndoPak Express) के नाम से मशहूर हुई इस जोड़ी ने चार चैलेंजर खिताब जीते. 

रोहन बोपन्ना का जन्म 4 मार्च 1980 को बैंगलोर में हुआ था (Rohan Bopanna Age). उन्होंने 11 साल की उम्र में टेनिस खेलना शुरू कर दिया था. उनके पिता, एम जी बोपन्ना (Rohan Bopanna Father) कॉफी का व्यापार करते हैं, और उनकी मां, मलिका बोपन्ना, एक गृहिणी हैं (Rohan Bopanna Mother). वे कर्नाटक में कूर्ग जिले में रहते हैं, जो बैंगलोर से छह घंटे की दूरी पर है. उनकी एक बड़ी बहन है जो मुंबई में रहती है (Rohan Bopanna Sister). रोहन ने सितंबर 2002 में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविस कप में पदार्पण किया और 2003 में प्रो बने. उन्होंने अपनी शिक्षा जैन विश्वविद्यालय के श्री भगवान महावीर जैन कॉलेज, बेंगलुरु से हासिल की (Rohan Bopanna Education).

रोहन की शादी सुप्रिया अन्नैया से हुई है और दोनों बेंगलुरु में रहते हैं (Rohan Bopanna Wife), जहां वह एक बहुत ही लोकप्रिय रेस्तरां के मालिक भी हैं (Rohan Bopanna Restaurant). बोपन्ना का पसंदीदा टूर्नामेंट विंबलडन है, और उनके पसंदीदा खिलाड़ी स्टीफन एडबर्ग हैं.
 

और पढ़ें
Follow रोहन बोपन्ना on:

रोहन बोपन्ना न्यूज़

Advertisement
Advertisement