रोहित टोकस
रोहित टोकस (Rohit Tokas) एक भारतीय मुक्केबाज हैं (Boxer) जो वेल्टरवेट वर्ग में प्रतिस्पर्धा करते हैं. उन्होंने 2022 राष्ट्रमंडल खेलों (Commonwealth Games 2022) में पुरुषों के वेल्टरवेट वर्ग में कांस्य पदक जीता (Bronze Medal). रोहित के पिता प्रीत सिंह टोकस भी पहलवान थे. रोहित ने कॉलेज के दिनों से ही बॉक्सिंग शुरू की थी. उन्होंने 2010 यूथ मेन्स नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में पहला स्थान हासिल किया (Rohit Tokas Debut).
उन्होंने 2011 के क्यूबा युवा ओलंपिक से रजत पदक अपने नाम किया. 2012 में पहले डॉ बीआर अंबेडकर अखिल भारतीय पुरुष मुक्केबाजी टूर्नामेंट में, उन्होंने कांस्य पदक जीता. बाद में 2013 में अखिल भारतीय अंतर-विश्वविद्यालय खेलों में, उन्होंने स्वर्ण पदक जीता। 2017 में थाईलैंड के किंग्स कप में उन्होंने कांस्य पदक अपने नाम किया. उन्होंने 2016 में उद्घाटन एलीट मेन्स नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में रजत पदक जीता. 2015 में थाईलैंड के किंग्स कप में, उन्होंने एक बार फिर कांस्य पदक जीता. उन्होंने नई दिल्ली में 2018 इंडिया ओपन में कांस्य पदक जीता. रोहित ने उसी साल तीसरी एलीट मेन्स नेशनल चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता था. इसके बाद उन्होंने 2019 में मकरान कप में कांस्य पदक जीता. रोहित ने अप्रैल 2022 में अखिल भारतीय इंटर रेलवे चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक हासिल किया (Rohit Tokas Career and Medals).
रोहित का जन्म 1 अगस्त 1993 को मुनिरका, नई दिल्ली (Munirka, New Delhi) में हुआ था (Rohit Tokas Age). उन्हें प्यार से "जेरी" के नाम से भी जाना जाता है (Rohit Tokas Nickname). उनके पिता का नाम प्रीत सिंह टोकस है. उनकी माता का नाम अनीता टोकस है (Rohit Tokas Parents). उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के दिल्ली कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स से पढाई की है (Rohit Tokas Education). वह वर्तमान में भारतीय रेलवे में कार्यरत हैं (Rohit Tokas Job).
गोविंदा आज यानी 21 दिसंबर को अपना जन्म दिन मना रहे हैं. 1986 में इल्जाम फिल्म से अपने करियर की शुरुआत करने वाले गोविंदा ने लगातार हिट फिल्मों में काम किया. फिर भी उन्हें वो स्टारडम नसीब नहीं हुआ, जितना कि आज किसी सुपरस्टार को होता है. रोहित शेट्टी ने कहा गोविंदा को उनका हक नहीं मिल पाया.